Ambala News : 11 अगस्त को राज्यस्तरीय व्यापारी सम्मेलन की तैयारी, वढेरा पहुंचेगे व्यापारी भाईयों के साथ पानीपत

0
107
Ambala News : 11 अगस्त को राज्यस्तरीय व्यापारी सम्मेलन की तैयारी, वढेरा पहुंचेगे व्यापारी भाईयों के साथ पानीपत
नीरू वढेरा।

Ambala News | अंबाला। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल अंबाला इकाई के जिला प्रधान नीरू वढेरा ने कहा कि व्यापारियों का राज्य स्तरीय व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन 11 अगस्त को हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक बजरंग गर्ग के नेतृत्व में पानीपत में होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा होंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान करेंगे। इस सम्मेलन में व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग के नेतृत्व में प्रदेश भर में सभी ट्रेड के व्यापारी व उद्योगपति भारी संख्या में भाग लेंगे। इस सम्मेलन में व्यापारी व उद्योगपतियों की समस्या पर विचार किया जाएगा, ताकि उन समस्याओं का उचित हल करवाया जा सके। वढेरा ने कहा कि पिछली बार की कांग्रेस सरकार से हमने मिलकर पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा से प्रदेश में व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए काफी सुविधाएं व छूट दिलवाने का कार्य किया था।

जिसमें हलवाईयों पर भट्टी टैक्स, दालों, खल, खाद्य, सब्जी व फलों पर टैक्स कम करवाने के साथ-साथ अनेकों वस्तुओं पर से वेट कर व मार्केट फीस कम करने का काम किया था। उसी तर्ज पर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर हरियाणा में व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा रियायतें दिलवाने का संघर्ष जारी रहेगा।

वढेरा के रहेंगे ये मुद्दे

सत्ताधारी सरकार इन विषयों पर कोई भी कार्य नहीं कर रही, और न ही जनहित के इन मुद्दों पर गंभीर दिख रही है। वढेरा इस सम्मेलन में शामिल होने वाले उपस्थित नेताओं से यह जरूर जानना चाहेगी कि:-

  1. शम्भू बॉर्डर के विषय में उनकी सरकार आने पर क्या स्टैंड रहेगा।
  2. अम्बाला शहर के छोटे उद्यमियों को आई.एस.आई. मार्का व अन्य प्रदान होने वाली सहूलियतों के विषय में क्या स्टैंड रहेगा।
  3. सामान्य बीमा व हेल्थ बीमा पर लगाई 18 प्रतिशत जी.एस.टी. के विषय में उनकी सरकार आने पर क्या स्टैंड रहेगा।

यह भी पढ़ें : Ambala News : वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे में भी 50 प्रतिशत छूट दी जाए: वरिंदर कपूर