Ambala news : सिक्ख सीनियर सेैकेंडरी स्कूल में श्रद्धा के साथ मनाया श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश उत्सव

0
130
Ambala news

Ambala News : अंबाला। सिक्ख सीनियर सेैकेंडरी स्कूल के प्रांगण में दिनांक 18 अक्टूबर, 2024 दिन शुक्रवार को श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश उत्सव श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह की प्रार्थना सभा में नौवीं कक्षा की छात्रा सुखप्रीत तथा पांचवी कक्षा के छात्र जगनूर के साथ गुरुप्रीत, चेतना, मुसकान तथा हरविंदर आदि विद्यार्थियों ने शब्द कीर्तन किए। जिसके बाद विद्यार्थियों व स्टाफ ने जपजी साहिब,चौपाई साहिब , आनंद साहिब के पाठ किए । शब्द गायन के उपरांत सातवीं कक्षा की रमनदीप, मुस्कान तथा गुरप्रीत ने गुरु रामदास जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कविताएं प्रस्तुत की। अरदास के उपरांत प्रसाद बांटा गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सरदारनी सुखजिंदर कौर कीथ जी ने विद्यार्थियों के समक्ष श्री गुरू रामदास जी के बारे में जानकारी देते हुए  विद्यार्थियों को सच के मार्ग पर चलने को कहा।

उन्होंने विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए बताया कि सिक्ख धर्म में श्री गुरु रामदास जी का बहुत प्रभावशाली योगदान रहा है। गुरु रामदास जी ने ही आनंद कारज की शुरूआत की थी ।उन्होंने हरि मंदिर साहिब के चार दरवाजे बनवाए जिसका उद्देश्य यही था कि इसके रास्ते प्रत्येक धर्म के लिए खुले हैं ।बिना कोई रोक- टोक यहां आ-जा सकता है। लंगर की प्रथा चलाने वाले भी श्री गुरु रामदास जी ही थे। अंत में विद्यालय की उप -प्राचार्या मैडम रीटा शर्मा जी ने सभी विद्यार्थियों को श्री गुरु रामदास के प्रकाश पर्व की बधाई दी तथा अपने मन को परमात्मा के मन से जोड़ने तथा धर्म का सम्मान करने  का संदेश दिया। इस मौके पर मैनेजमेंट ,स्कूल स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की पंजाबी अध्यापिकाओं में मैडम दविंदर कौर , जसबीर कौर तथा हरमिंदर कौर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।