Ambala News : गुरुद्वारा अकालपुरी साहिब में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया

0
69
Prakash Utsav of Saint Shiromani Guru Ravidas Ji celebrated with pomp in Gurdwara Akalpuri Sahib

(Ambala News) अंबाला। अंबाला शहर के गुरुद्वारा श्री अकाल पुरी साहिब कैथ माजरी में हर साल के तरह इस साल भी संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान 10 फरवरी को गुरुद्वारा साहिब में अखंड पाठ साहिब आरंभ किया गया। जिसमें सभी ने सेवा की। 12 फरवरी को सुबह 11 बजे श्री अखंड पाठ साहिब का भोग डाला गया। जिसके बाद रागी जत्थों ने गुरबाणी कीर्तन से संगत को निहाल किया।

इस दौरान ग्रंथी भाई नसीब सिंह ने मौहल्लावासियों को संत रविदास की जयंती की शुभकामनाएं दी और कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज ने एकता, मानवता और भाईचारे के जो संदेश दिए थे, वे आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि हमें संतों, महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। वहीं इस मौके पर समूह मोहल्लावासियों की ओर से कीर्तन के उपरांत लंगर का आयोजन भी किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान इंद्रजीत सिंह, जगजीत सिंह, भूपिंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, हरनेक सिंह सहित अन्य संगत उपस्थित रही।