Ambala News: अंबाला। केपीएके महाविद्यालय में प्रधानाचार्या रेखा गोयल भागी की अध्यक्षता में आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उपसभा, हरियाणा के तत्वाधान में वैदिक संस्कार पखवाड़ा के अंतर्गत प्रभात फेरी और भजन का आयोजन किया गया।
भजन के माध्यम से विद्यार्थियों ओउम नाम की महिमा का गुणगान किया।
इन क्रियाकलापों में भाषण,भजन,प्रभात फेरी,नुक्कड़ नाटक आदि करवाए जा रहे हैं।
इस क्रियाकलाप में विद्यार्थियों ने बहुत उत्साह से भाग लिया।
प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों को स्वामी दयानंद सरस्वती जी,महात्मा हंसराज के आर्य समाज व देश के लिए किए गए त्याग एवं बलिदानों के विषय में बताया।