Ambala News : अंबाला। देव समाज कॉलेज फॉर गर्ल्स अंबाला शहर में एनएसएस और कंप्यूटर विभाग द्वारा वर्ल्ड फूड डे के अवसर पर हेल्दी फूड और उसके बेनिफिट्स विषय पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता रखी गई,जिसमें वालंटियर्स ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।निर्णायक की भूमिका प्रोफेसर पिंकी बजाज और प्रोफेसर रूमन ने निभाई। प्राचार्या मुक्ता अरोड़ा ने वालंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए संतुलित आहार लेना बहुत जरूरी हैं। अगर हम अपने शरीर का उचित पोषण करेंगे तो लंबे समय तक स्वस्थ रह कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग कर सकेंगे। कार्यक्रम का संयोजन एन एस एस प्रभारी प्रोफेसर पूनम रानी और कंप्यूटर विभाग के प्रोफेसर कीर्ति शर्मा द्वारा किया गया द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा। प्रथम प्रीत,द्वितीय गुरविंदर कौर और तृतीय नमन रहीं।