Ambala News : राजकीय महिला महाविद्यालय में विश्व हिंदी दिवस पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित

0
85
Ambala News : राजकीय महिला महाविद्यालय में विश्व हिंदी दिवस पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित
पोस्टर दिखाते स्टूडेंट्स।

Ambala News | अंबाला । राजकीय महिला महाविद्यालय अंबाला शहर में हिंदी विभाग के तत्वावधान में ‘विश्व हिंदी दिवस’ के उपलक्ष्य में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।

महाविद्यालय प्राचार्या डॉ .खुशीला ने छात्राओ को बताया विश्व हिंदी दिवस का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देना है तथा हिंदी भाषा के साहित्य ,संस्कृति और समृद्धि को उजागर करना है।

उन्होंने यह भी बताया कि हिंदी केवल एक भाषा ही नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति ,परंपरा जीवन -शैली का अभिन्न हिस्सा है। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. पूजा ने छात्राओं को विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि आजकल हिंदी का प्रभाव वैश्विक स्तर पर बढ़ रहा है और विभिन्न देशों में हिंदी सीखने वालों की संख्या में वृद्धि हो रही है यह हमारे लिए गर्व की बात है ।

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पोस्टर के माध्यम से बताया कि विश्व में हिंदी भाषा का स्तर बढ़ता ही जा रहा है। पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान पर ज्योति बी ए द्वितीय वर्ष ,द्वितीय स्थान नमन बीए द्वितीय वर्ष,तृतीय स्थान मीनाक्षी बा प्रथम वर्ष रही ।इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल सदस्य में प्रो विवेक, प्रो. सुभाष चंद्र ,प्रो.धर्मेंद्र शामिल रहे|

Ambala News : कैंट नगर पालिका में मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने दो दिवसीय भूख हड़ताल की