Ambala News : एसडी कालेज में पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन

0
117
Ambala News Live

Ambala News : अंबाला। सनातन धर्म कॉलेज के नेशनल कैडेट कोर ने विश्व शांति दिवस के अवसर पर एक पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रिंसिपल डॉ. राजिंदर सिंह ने कहा, “शांति हमारे जीवन की आधारशिला है। हमें इसका महत्व समझना चाहिए और इसके लिए काम करना चाहिए। यह प्रतियोगिता हमारे युवाओं को शांति के महत्व को समझने का एक अच्छा अवसर है।

सीटीओ हीना ने कहा, “मैं कैडेट्स को उनकी रचनात्मकता और उत्साह के लिए प्रोत्साहित करना चाहती हूं। यह प्रतियोगिता शांति के महत्व को समझने का एक अच्छा अवसर है। मैं सभी कैडेट्स को उनकी भागीदारी के लिए बधाई देती हूं। जनसंपर्क अधिकारी  संजीव कुमार ने बताया कि  इस प्रतियोगिता में कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रथम स्थान पर बीए द्वितीय वर्ष की कैडेट अंचल और द्वितीय स्थान पर बीए (राजनीति विज्ञान) की कैडेट हिमांशी रहीं। इस अवसर पर कॉलेज के फैकल्टी सदस्य और कैडेट्स ने शांति के महत्व को समझने और इसके लिए काम करने का संकल्प लिया।