(Ambala News) अंबाला। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबाला छावनी में रसायन शास्त्र विभाग द्वारा  “वर्तमान परिदृश्य में रसायन का क्षेत्र” विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई। महाविद्यालय प्राचार्य श्री संजय शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के कन्वेनर डॉ. दीपक शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 30 विधार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में बी एस सी, प्रथम सेमेस्टर के हर्ष ने प्रथम, बी कॉम तृतीय सेमेस्टर के परदीप ने द्वितीय तथा बी एस सी तृतीय सेमेस्टर की आरजू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. नायब सिंह, डॉ. गुरविंदर सिंह तथा डॉ. अलका ने निभाई। इस अवसर पर प्रो. वंदना तथा जे एल ए प्रदीप उपस्थित रहे।

 

ये भी पढ़ें : Ambala News : गवर्नमेंट कॉलेज में नशे के दुष्प्रभावों से विद्यार्थियों को जागरूक करवाया