Ambala News | Dev Samaj College | अंबाला। देव समाज कॉलेज फॉर गर्ल्स में “फिट इंडिया सप्ताह” की शुरूआत की गई। प्रथम दिन शारीरिक शिक्षा विभाग की अध्यक्ष रुमन ने विद्यार्थियों को फिटनेस का महत्व बताया तथा साप्ताहिक कार्यक्रम का ब्योरा देते हुए उन्हें विभिन्न गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया । आज प्रथम दिन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसके परिणाम इस प्रकार है – प्रथम -कनिका बीए द्वितीय वर्ष , द्वितीय- किरण बीकॉम प्रथम वर्ष , तृतीय -आरजू बीए प्रथम वर्ष रही।
सभी को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए – प्राचार्या मुक्ता अरोड़ा
कॉलेज प्राचार्या मुक्ता अरोड़ा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए ताकि हम स्वस्थ एवं बलवान भारत का निर्माण कर सकें । विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की गलत आदतों से बचना चाहिए क्योंकि युवा अवस्था में ही पुष्ट शरीर का निर्माण संभव है ।
Ambala News : डीसी ने समाधान शिविर में सुनी शिकायतें, 3 का मौके पर किया निपटान