Ambala News | अंबाला। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2, अंबाला छावनी में संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत पोस्टर निर्माण तथा चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर छात्रों ने संस्कृत भाषा की महत्ता, संस्कृत साहित्य, श्लोक, और संस्कृति से जुड़े विषयों पर आधारित पोस्टर और चित्र बनाए। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में संस्कृत के प्रति रुचि जागृत करना और इस प्राचीन भाषा के संरक्षण एवं प्रचार में योगदान देना था।
विद्यालय के उप-प्राचार्य मनीष सेमवाल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और छात्रों को संस्कृत भाषा की अद्वितीयता और उसके महत्त्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि संस्कृत न केवल हमारी सांस्कृतिक धरोहर है, बल्कि यह विज्ञान, गणित और अन्य विषयों की भी एक सशक्त भाषा है। उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा का गहरा संबंध भारतीय संस्कृति और परंपराओं से है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र भारतीय संस्कृति की धरोहरों को समझने और सराहने का अवसर प्राप्त करते हैं।
पोस्ट निर्माण तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के संस्कृत अध्यापक अशोक कुमार एवं डॉ गौरव शर्मा के निर्देशन में आयोजित किया गया संस्कृत अध्यापक अशोक कुमार ने इन प्रतियोगिताओं के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्कृत में चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को भाषा के कठिन शब्दों और व्याकरण को सीखने और समझने में सहायता मिलती है।
चित्रों के माध्यम से वे शब्दों का सही अर्थ और संदर्भ समझने लगते हैं। विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंत में, विद्यालय के संस्कृत अध्यापक डॉ गौरव शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। डॉ गौरव शर्मा ने कहा कि चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने से छात्रों में ध्यान और एकाग्रता की क्षमता बढ़ती है। संस्कृत के श्लोकों तथा कथनों को समझकर उन्हें चित्रों में बदलना एकाग्रता की मांग करता है।
यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh Tourism : सावन में श्रद्धालुओं की भीड़ से अयोध्या-वाराणसी रही गुलजार, कारोबार को लगे पंख
Chandigarh News: बाल विकास परियोजना अधिकारी डेराबस्सी ने पहली लोहड़ी के अवसर पर नवजात लड़कियों…
Chandigarh News: नगर परिषद की सेनेटरी विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को लोहगढ़ व बलटाना…
Chandigarh News: शहर में जगह-जगह लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए हुएदेखे जा सकते हैं। जगह-जगह…
Chandigarh News: भबात क्षेत्र में पड़ती मन्नत इंकलेव 2 में लोगों की मांग पर नगर…
Chandigarh News: विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने वार्ड नंबर 17 विश्रांति एक्सटेंशन गाजीपुर रोड के…
Chandigarh News: उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय…