(Ambala News) अंबाला। आज की आधुनिकता में दौड़ते हुए माहौल में पॉलिटेक्निक के दो छात्रों ने दिखाया कि आज भी शिक्षकों और अभिभावकों द्वारा दी गयी ईमानदारी की सीख खतम नहीं हुयी है, पॉलिटेक्निक में पढ़ने वाले मैकेनिकल द्वितीय वर्ष के छात्र शोभित तथा सिविल के छात्र सम्राट ने ईमानदारी की मिसाल दी गतदिवस पुलिस लाइन चौक अंबाला शहर में बरनाला गाँव के रहने वाले गुरप्रीत का वॉलेट गिर गया था, जिसमे बहुत सारे पैसे और क्रेडिट कार्ड भी रखे हुए थे। आस पास पता करने पर जानकारी न मिलने पर उन्होंने वॉलेट में से आधार कार्ड निकाल कर फोन सर्च करके गुरप्रीत को फोन किया और उनका पर्स वापस किया।
इसके बाद में गुरप्रीत ने उन छात्रों के बारे में जानकारी निकाल कर संस्थान के प्रधानाचार्य को इस बारे संज्ञान दिया। उन्होंने कहा कि उनको उन छात्रों पर गर्व है। प्रधानाचार्य डॉ. राजीव सपरा ने उन छात्रों को बुला कर उनकी प्रशंसा की और कहा कि वो आगे भी ऐसे ही नैतिकता वाले काम करते रहेंगे जिससे कि उनके माता पिता, अध्यापक और संस्थान उन पर गर्व करता रहेगा। ऐसे ही छात्र राष्ट्र निर्माण के लिए भारत को उन्नति की और ले जायेंगे। प्रधानाचार्य और उनके विभागाध्यक्ष कप्तान जगजीत सिंह नारंग ने उनको इस अवसर पर समान्नित भी किया। प्रीतपाल कौर ने इस अवसर पर उनको बधाई देकर कहा कि इस से और छात्रों को भी अच्छी शिक्षा मिलेगी।
यह भी पढ़ें: Nuh News : उपायुक्त प्रशांत पंवार ने नूंह में किया पदभार ग्रहण, संस्थाओं ने उनकी तैनाती का स्वागत किया