Ambala News : एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया के नेतृत्व में आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस को दिया प्रशिक्षण

0
198
Ambala News : एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया के नेतृत्व में आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस को दिया प्रशिक्षण
Ambala News : एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया के नेतृत्व में आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस को दिया प्रशिक्षण

Ambala News | अंबाला। पुलिस महानिदेशक, हरियाणा शत्रुजीत सिहँ कपूर के आदेशानुसार एवम पुलिस अधीक्षक अम्बाला सुरेन्द्र सिहँ भौरिया के कुशल मार्गदर्शन में जिला अम्बाला में किसी भी आपात स्थिति से निपटने, कानून व्यवस्था बनाए रखने एवम अपराधों की रोकथाम के लिए तुरन्त कार्यवाही करने हेतू एल्फा, बरेवो, चार्ली व डेल्टा नामक विशेष 04 कम्पनियों का गठन किया गया और प्रत्येक कम्पनी में 107-107 कुल 428 जवानों को नियुक्त किया गये है।

गठित की गई कम्पनियों में नियुक्त किए गए सभी जवानों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण दौरान आज 15 जुलाई 2024 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अम्बाला सृष्टि गुप्ता भा0पू0से0 ने स्वयं पुलिस लाईन ग्राउंड अम्बाला में प्रशिक्षण के दौरान निरीक्षण कर जवानो के साथ दंगा रोधक उपकरणो के साथ अभ्यास करके कम्पनियों में तैनात जवानों को पे्ररित कर उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

आज के प्रशिक्षण में स्वेट टीम, कमांडो, वज्रा, वाटर कैनन, टीयर गैस टीम, एल्फा, बरेवो, चार्ली व डेल्टा नामक विशेष 04 कम्पनियों के कर्मचारियों ने प्रशिक्षण में भाग लिया। इस प्रशिक्षण के दौरान पुलिस कर्मचारियों ने गैस गन फायर, टीयर गैस फायर, स्टैनसैल फायर, एन्टी रायॅट गन फायर, रबर बुलेट फायर का अभ्यास किया । इस प्रशिक्षण में अत्याधुनिक राईफल जेवी पीसी0, सिग राईफल, असाल्ट राईफल, एके0-47, 12 बोर पम्प एक्शन गन, एम0एस0एल0, एस0एल0आर0 व मल्टी बैरल लौंन्चर के चलाने व रख-रखाव बारे विशेष प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण का मुख्य उदेश्य किसी भी आपात स्थिति में जान-माल की सुरक्षा करना, कानून एवम व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित कार्यवाही करते हुए अराजकता फैलाने, कानून एवम व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही कर जिले में कानून एवम व्यवस्था बनाये रखने के लिए और समय रहते किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए तुरन्त कार्यवाही कर उसे रोकना है। यह प्रशिक्षण समय-समय पर पुलिस लाईन अम्बाला शहर मे चलाया जाता है।

पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने कहा कि अम्बाला पुलिस आपकी सेवा, सुरक्षा व सहयोग के लिए सदैव तत्पर है। जिला में शान्ति, भाईचारा, सौहार्दपूर्ण माहौल एवम कानून व्यवस्था बनाए रखना हम सभी का कत्र्तव्य हेै।

यह भी पढ़ें : Ambala News : 16 जुलाई को सांसद दीपेंद्र हुड्डा अंबाला में निकालेंगे पदयात्रा – वरुण चौधरी