Ambala News | अंबाला। पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल अम्बाला शहर ने हरियाणा राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल किया। यह प्रतियोगिता अग्रवाल धर्मशाला स्पोर्ट्स हॉल में स्पोर्ट्स कराटे डो एसोसिएशन आॅफ हरियाणा द्वारा आयोजित की गई।
यह प्रतियोगिता एशियन रेफरी जज व राष्ट्रीय स्तर के रेफरी जजों के मार्गदर्शन करवाई गई, जिसमें हरियाणा के लगभग सभी जिलों से 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया। अंबाला की टीम से पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल,अम्बाला शहर के खिलाड़ियों ने सर्वाधिक 8 स्वर्ण, 10 रजत व 1 कांस्य पदक प्राप्त किये।
स्कूल प्राचार्य डॉ. विकास कोहली ने विजेता रहे सभी बच्चों को और उनके माता -पिता को बहुत-बहुत बधाई दी और कहा कि खेलो से ऊर्जा आती सभी बच्चों को आउट डोर खेल खेलना चाहिए, ताकि बच्चे मोबाइल गेम से दूर रह सके और हमारा समाज स्वस्थ और तंदुरुस्त बने तथा आगे भी राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं विजई होने का आशीर्वाद सभी विजेता खिलाड़ियों को दिया। उन्होंने इस अवसर पर कराटे कोच हेमंत शर्मा को भी बधाई दी।
विजेता खिलाड़ियों के नाम निम्नलिखित हैं
स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी – अकाशी, आस्था, वंशिका, लक्की, तेजस शर्मा, मयंक जौहर, हरकीरत सिंह, अनिरुद्ध भारद्वाज । रजत पदक विजेता खिलाड़ी – इशप्रीत सिंह, धीरेन, मयंक सिंह, मनमीत सिंह, अंश, हरमन सिंह, रूद्र कुमार, संध्या, कीर्ती शर्मा, गुरसेवक । कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी – लवीश ।
यह भी पढ़ें : Ambala News : भारत विकास परिषद ने सांस्कृतिक सप्ताह मनाया