Ambala News : पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल ने जीती ऑल इंडिया रॉयल चैलेंज कप कराटे प्रतियोगिता में ओवरऑल ट्राफी

0
155
Ambala News : पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल ने जीती ऑल इंडिया रॉयल चैलेंज कप कराटे प्रतियोगिता में ओवरऑल ट्राफी
विजेता बच्चे प्रिंसिपल के साथ।

Ambala News | अंबाला। पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल अम्बाला शहर के खिलाडियों ने ऑल इंडिया रॉयल चैलेंज कप कराटे प्रतियोगिता में ओवरऑल ट्रॉफी जीत कर अपना परचम लहराया। यह प्रतियोगिता ट्रेडिशनल शो तो काई कराटे फेडरेशन द्वारा आयोजित की गई।

यह प्रतियोगिता जी एल ए यूनिवर्सिटी मथुरा वृंदावन में करवाई गई, जिसमें भारत के कई राज्यों से लगभग 2500 खिलाड़ियों ने इसमें भाग लिया। यह प्रतियोगिता 16 व 17 नवंबर को आयोजित की गई। अंबाला की टीम से पुलिस डी ए वी पब्लिक स्कूल, अम्बाला शहर के खिलाड़ियों ने 10 स्वर्ण पदक, 11 रजत पदक व 10 कांस्य पदक जीतकर ओवरआॅल ट्रॉफी प्राप्त की ।

विजेता खिलाड़ियों को संस्था द्वारा स्पोर्ट्स किट भी प्रदान की गई

सभी विजेता खिलाड़ियों को संस्था द्वारा स्पोर्ट्स किट भी प्रदान की गई। स्कूल प्राचार्य डॉ. विकास कोहली ने विजेता रहे सभी बच्चों को और उनके माता -पिता को बहुत-बहुत बधाई दी और कहा कि इसी तरह आगे बढ़ते रहो और अपने माता-पिता का, शिक्षकों का ,स्कूल का व देश का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रौशन करे।

उन्होंने बताया कि यह स्वर्ण व रजत पदक विजेता खिलाड़ी अगले वर्ष होने वाली मलेशिया इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता के लिए चुने गए हैं जो कि भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने इस अवसर पर कराटे कोच हेमंत शर्मा व कोच प्रीति शर्मा को भी बधाई। स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी – तेजस शर्मा व मनमीत सिंह। रजत पदक विजेता – हरमन सिंह, अनिरुद्ध भारद्वाज, रुद्र कुमार। कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी – हरकीरत सिंह, गुरसेवक, अरनव शर्मा।

Ambala News : पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल की एनएसएस यूनिट ने साम्प्रदायिक एकता का संदेश दिया