Ambala News : अंबाला जिला कराटे प्रतियोगिता में पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी

0
177
Ambala News : अंबाला जिला कराटे प्रतियोगिता में पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी
विजेताओं के साथ प्रिंसिपल।

Ambala News | अंबाला। पुलिस डी ए वी पब्लिक स्कूल,अम्बाला शहर में अंबाला जिला कराटे डो स्पोर्ट्स एसोसिएशन  व जिला अम्बाला कराटे डो एसोसिएशन द्वारा अंबाला जिला कराटे प्रतियोगिता संयुक्त रूप से आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में अंबाला जिले के 40 स्कूलों से लगभग 450  छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में  जूनियर वर्ग की ओवरऑल ट्रॉफी पुलिस डी ए वी पब्लिक स्कूल, अम्बाला शहर  ने सबसे ज्यादा मैडल  प्राप्त कर जीती।

स्कूल प्राचार्य डॉ. विकास कोहली ने  विजेता रहे सभी बच्चों को और उनके माता -पिता को बहुत-बहुत बधाई दी और इसी तरह आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया।  उन्होंने इस अवसर पर  कराटे कोच हेमंत शर्मा को भी बधाई दी।  प्रतियोगिता में  भारत के मुख्य प्रशिक्षक व एशियन जज  हेमंत शर्मा और उनके सहयोगी  प्रदीप गागट, चमनलाल , प्रीती शर्मा , अरुण , सुरेंदर राणा , शिवा ,अंकिता , संजू , कन्हैया लाल, राजश पम्मा , रवि , नरेश , विकास बामनिया ,  राजेंद्र सिंह ,पृथ्वी सिंह, तेजस, सोनू , विक्रम जीत सिंह ,पंकज डोगरा , सुमित,चरणजीत  इन सभी ने मिलकर प्रतियोगिता में निर्णायक  मंडल की भूमिका निभाई । इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों  को आगामी होने वाली राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के लिए चुना गया।

विजेता खिलाड़ियों के नाम निम्नलिखित हैं

गोल्ड मैडल  –  हरकीरत सिंह , हर्षदीप , गुरसेवक सिंह , अंश , रूद्र कुमार , तेजस शर्मा , जशनदीप सिंह , इशप्रीत सिंह । सिल्वर मैडल  –  नविका , समृद्धि , लविश , मयंक जौहर, गुरनूर सिंह । ब्रोंज मैडल  –  हरसिरत कौर , आयुष , दक्ष , लक्की , मनन , अगम , जैसमीन , भविष्या , हरमन, संध्या , अनिरुद्ध , अरिहान जोशी ।

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : समाधान शिविर में एसडीएम यश जालुका ने सुनी समस्याएं, सम्बंधित अधिकारियों को दिये समाधान के निर्देश

यह भी पढ़ें : Ambala News : सीएसआर योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित किए

यह भी पढ़ें : Ambala News : प्रत्येक समस्या का समयबद्ध तरीके से करें निपटान सुनिश्चित- डीसी डॉ. शालीन

यह भी पढ़ें : Ambala Police News : धोखाधड़ी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, 1199 बैटरियां व ट्रक बरामद

यह भी पढ़ें : Ambala Police News : ट्रैफिक पुलिस अंबाला ने किए 40 भारी वाहनों के चालान