Ambala News : पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र नयन अधिकारी ने चौथी नेशनल फिनस्विमिंग चैंपियनशिप 2024 में पदक जीता

0
217
Ambala News : पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र नयन अधिकारी ने चौथी नेशनल फिनस्विमिंग चैंपियनशिप 2024 में पदक जीता
छात्र को सम्मानित करते हुए।

Ambala News | अंबाला। पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल अम्बाला शहर के छात्र नयन अधिकारी ने चौथी नेशनल फिनस्विमिंग चैंपियनशिप – 2024 में शानदार प्रदर्शन कर पदक जीतकर विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता अंडरवाटर स्पोर्ट्स फेडरेशन आॅफ इंडिया द्वारा नई दिल्ली में आयोजित करवाई गई। यह प्रतियोगिता 14 से 17 नवंबर को आयोजित हुई ।

प्रतियोगिता में 2500 खिलाडियों ने भाग लिया

इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से लगभग 2500 खिलाड़ियों ने भाग लिया। पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल अम्बाला शहर के खिलाड़ी नयन अधिकारी ने इस प्रतियोगिता में रिले 400×100 मीटर फिन केटेगरी में रजत मैडल प्राप्त किया। स्कूल प्राचार्य डॉ. विकास कोहली ने नयन अधिकारी को और उसके पिता तरुण अधिकारी व माता सुनन्दा अधिकारी को बहुत-बहुत बधाई दी और कहा कि नयन ने पहले भी जिला स्तर, राज्य स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

उन्होंने भविष्य में भी इसी तरह नयन को आगे बढ़ते रहने और सफलता को हासिल करने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने इस अवसर पर स्कूल के खेल विभाग को भी बहुत-बहुत बधाई दी।

Ambala News : जिला स्तरीय रफ्तार प्रतियोगिता में बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों ने दिखाया दम