Ambala News : राजकीय महिला महाविद्यालय में कविता गायन व पत्र-लेखन प्रतियोगिता आयोजित

0
240
Ambala News : राजकीय महिला महाविद्यालय में कविता गायन व पत्र-लेखन प्रतियोगिता आयोजित
विजेताओं को सम्मानित करते हुए।

Ambala News | अंबाला। राजकीय महिला महाविद्यालय अंबाला शहर में हिंदी-विभाग की ओर से ‘एक सप्ताह पखवाड़े को आगे बढ़ाते हुए  कविता गायन एवं पत्र-लेखन प्रतियोगिताओं को आयोजित किया गया।।इन प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर खुशीला ने बताया हिंदी भाषा हिंदुस्तान को बांधती है इसके प्रति अपना  प्रेम और सम्मान प्रकट करना हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है ।

हिंदी विभागाध्यक्ष डॉक्टर पूजा ने बताया  प्रत्येक राष्ट्र की अपनी एक राष्ट्रभाषा होती है हिंदी भाषा का प्रयोग अपने मन की बात को जनमानस तक पहुंचाने का कार्य करती है कविता गायन में प्रथम स्थान लवप्रीत बीए द्वितीय वर्ष ,द्वितीय स्थान  सविता बी ए प्रथम वर्ष तृतीय स्थान हिमानी बीए तृतीय वर्ष, यशप्रीत बीकॉम तृतीय वर्ष रहीं।

पत्र-लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंजलि बीए द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान प्रियंका बी ए द्वितीय वर्ष  तृतीय स्थान दीक्षा बीए तृतीय वर्ष रही। निर्णायक मंडल सदस्यों में डॉ निशा बुराक, प्रोफेसर ममता, प्रोफेसर गुंजन अरोडा शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : सनातन धर्म कॉलेज में “ओटीटी इंडस्ट्री इनसाइट्स और करियर अवसर” पर सेमिनार आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : भाविप गीता गोपाल शाखा ने गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : काली पट्टी बांध कर सभी विभागों के कर्मचारियों ने जताया विरोध : रमेश कुमार