Ambala News : भारतीय वायुसेना के 92वें स्थापना दिवस पर पीकेआर जैन कालेज आॅफ एजुकेशन में कविता उच्चारण प्रतियोगिता आयोजित

0
10
Poetry recitation competition organized in PKR Jain College of Education

(Ambala News) अंबाला। भारतीय वायुसेना के 92वें स्थापना दिवस के अवसर पर पी.के.आर. जैन कॉलेज आॅफ एजुकेशन के प्रांगण में वायुसेना के शौर्य को सलाम करने के लिए कविता उच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अपने विचारों व भावों को व्यक्त करने के लिए भावी अध्यापकों ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन सहायक प्रोफेसर डॉ. सुरेश रानी व श्रीमती रूबल ने गतिविधि प्रभारी डॉ. अमनप्रीत जस्सर के सहयोग से किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पवित्र नवकार मंत्र से हुआ।

मंच संचालन का कार्यभार बी.एड. छात्रा लवली झांब व सरूचि ने बखूबी संभाला। इस प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने अपनी स्वरचित एवं प्रसिद्ध कवियों की कवितायों के माध्यम से अपनी अनुभूतियों और भावनाओं को कलात्मक रूप से व्यक्त किया। उन्होंने अपनी सृजनात्मक प्रतिभा द्वारा वीरता को दशार्ते हुए कई विषयों जैसे वायुसेना, मैं दुश्मन से नहीं डरता, देश की कुछ तो फिक्र करो, मॉं का सपूत, आॅपरेशन विजय तथा मैं उस देश का नागरिक हूँ आदि कविताओं के माध्यम से अपने भाव व्यक्त किये। निर्णायक मण्डल की भूमिका उप-प्राचार्या डॉ. मिनी सपरा व व असिस्टेंट प्रो. डॉ. पूनम साहनी ने निभाई। उन्होंने निष्पक्ष निर्णय देते हुए शबनम को प्रथम, श्वेता कौशिक को द्वितीय, दिशा को तृतीय स्थान एवं नेहा को सांत्वना पुरस्कार दिया।

इस अवसर पर प्रबन्धक समिति के प्रधान धर्मपाल जैन, उप-प्रघान संजय जैन, सचिव संजीव जैन, सह-सचिव आशीष जैन, कैशियर पंकज जैन, मैनेजर गौरव जैन, कॉलेज कनवीनर दीपक जैन, मैंबर पुनीत जैन ने अपने संयुक्त वक्तव्य में भारतीय वायुसेना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य भारतीय वायुसेना के बहादुर शहीद जवानों को श्रद्धांजली देना व वायुसेना के महत्व को देशवासियों तक पहुँचाना है। प्राचार्या डॉ़. मुदिता भटनागर ने भारतीय वायुसेना के 92वीं वर्षगॉंठ की बधाई दी तथा इस दिवस के मुख्य विषय भारतीय वायुसेना- सक्षम, सशक्त, आत्मनिर्भर के बारे में भी जानकारी दी।

आगे उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज की युवा पीढ़ी को अपना करियर बनाने के लिए विदेशों की ओर रूख न करते हुए देश हित के लिए अपने देश में ही रहकर देश की प्रगति में अपना योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में विजयी छात्रों को प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस आयोजन में कॉलेज का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।

यह भी पढ़ें: Haryana Assembly Election Result : हरियाणा विधानसभा जाने किस राउंड में किस पार्टी के नेता की बढ़त