- नागरिक अस्पताल में पीएमओं व आरएमओं अपनी हर जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही
Ambala News | अंबाला । हर साल 8 मार्च को वूमेंस डे मनाया जाता है। इस दिन को महिला सशक्तिकरण, सम्मान और महिलाओं के योगदान से जोड़कर देखा जाता है। हम सभी के जीवन में महिलाओं का योगदान रहा है। ऐसा ही देखने को मिल रहा है।
अंबाला सिटी के नागरिक अस्पताल में जहा पर पीएमओ और आरएमओ ने नागरिक अस्पताल की कमान बखूबी संभाली हुई है। यह कहना भी गलत ना होगा की दोनों महिला हर चुनौती का डटकर सामना करती है, ऐसा इसलिए कह रहे है की अंबाला सिटी के नागरिक अस्पताल में पीएमओ डॉ. पूनम चौधरी और आरएमओ डॉ.अदिती गौतम दोनों महिला शक्ति हैं, एक अस्पताल की प्रमुख है और दूसरी आपातकालीन विभाग की प्रमुख है।
दोनों महिलाएँ अपने काम को बहुत निष्ठा पूर्व और इमानदारी से करती हैं। डॉ.पूनम चौधरी पीएमओ की देख-रेख में नागरिक अस्पताल का प्रशासनिक कार्य सुचारु रूप से चल रहा है। वहीं डॉ. आदिती गौतम अपनी कर्तव्यनिष्ठा को निष्ठापूर्वक निभाते हैं जैसे कि पहले कोविड टीकाकरण का कार्य करते रही हैं और अब आरएमओ का कार्य भी अच्छी तरह निभा रही हैं। पीएमओं डॉ. पूरन चौधरी व डॉ. आरएमओं डॉ. आदिती गौतम ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी।
Ambala News : गवर्नमेंट कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया