Ambala News : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में खेल दिवस का किया आयोजन

0
132
Ambala News : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में खेल दिवस का किया आयोजन
खेलकूद प्रतियोगिता में भागीदारी करते प्रतिभागी।

Ambala News | अंबाला। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2अंबाला छावनी में शिक्षा सप्ताह के दूसरे दिन आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता दिवस तथा तीसरे दिन खेल दिवस का आयोजन किया गया। शिक्षा सप्ताह के दूसरे दिन आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता दिवस के उपलक्ष्य में प्राचार्य हरिन्द्र सिंह लाम्बा ने बच्चों को साक्षरता और संख्यात्मकता के महत्व के बारे में बताया और उन्हें प्रेरित किया कि साक्षरता और संख्यात्मकता बच्चों को उनकी शैक्षिक यात्रा की शुरूआत में ही मजबूत आधार प्रदान करती है।

खेलकूद प्रतियोगिता में भागीदारी करते प्रतिभागी।

यह उनके मानसिक और बौद्धिक विकास को प्रोत्साहित करती है।जिन बच्चों की प्रारंभिक साक्षरता और संख्यात्मकता मजबूत होती है वे बाद में आने वाले शैक्षिक चरणों में बेहतर प्रदर्शन करते हैं। इससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। इसीलिए प्रत्येक छात्र को नियमित रूप से विद्यालय में आना चाहिए एवं सक्रिय रूप से अध्ययन प्रक्रिया का सहभागी होना चाहिए। मुख्याध्यापक अनिल कुमार ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्हें मुलभूत तथ्य यथा अक्षर ज्ञान मात्राएँए फोनिक्सएअंक ज्ञान जमा घटा गुणा भाग आदि में ज्यादा ध्यान देना है और इस कार्य में उनकी स्वयं कीएशिक्षकों एवं अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता, इसके अतिरिक्त उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना है। कुशल संचारक बनना है और सीखने की प्रक्रिया में पूरी तरह अपने आप को लिप्त रखना है।

इस दिन कक्षा पहली और दूसरी के अभिभावकों को भी आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता के प्रति जागरूक किया गया। शिक्षण सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत तीसरे दिन दिनांक 24 जुलाई 2024 को प्राचार्य  हरिन्द्र सिंह लाम्बा के मार्गदर्शन में खेल दिवस का आयोजन किया गया।

प्राचार्य हरिन्द्र सिंह लाम्बा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा सप्ताह के दौरान खेल दिवस मनाने का प्रमुख उद्देश्य है विद्यार्थियों को खेल कूद का महत्व समझाते हुए उन्हें खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करनाए उन्हें बेहतर स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए पौष्टिक आहारए खेल कूदव्यायामए और योग आदि के महत्त्व को बताना और स्थानीय खेलों में उनकी रूचि पैदा करना है। इस खेल दिवस का संयोजन विद्यालय के शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा के प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक अजय स्पोर्ट्स कोच गौरव चौधरी तथा योग प्रशिक्षिका मोहिनी ने सम्मिलित रूप से किया।

यह भी पढ़ें : Ambala News : डॉ. समिधा शर्मा ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित