Ambala News : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में काव्य पाठ के साथ हिंदी माह का भव्य समापन

0
94
ambala news

Ambala News : अंबाला। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2, अंबाला छावनी में हिंदी माह के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसका समापन समारोह 30 सितम्बर को एक भव्य काव्य पाठ के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समारोह में विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों ने हिंदी साहित्य की महत्ता और इसकी समृद्ध परंपरा को उजागर करने वाले कविताओं का सुंदर पाठ किया। छात्रों ने हिंदी के प्रसिद्ध कवियों जैसे सुभद्रा कुमारी चौहान, हरिवंश राय बच्चन, और रामधारी सिंह दिनकर की कविताओं को प्रस्तुत किया, जिससे कार्यक्रम का माहौल साहित्यिक और सांस्कृतिक भावनाओं से भर गया।

काव्य पाठ कार्यक्रम में 11वीं ब की छात्रा प्रगति ने “शिशुपाल वध” सुमित 12 स के छात्र ने “श्रीराम” तथा रिया नवी स की छात्रा ने “रश्मिरथी” तथा चेतना 12वीं स की छात्रा “याज्ञसैनी” और दिव्या 11वीं द की छात्रा ने “मधुशाला” पर काव्य पाठ किया। स्नातकोत्तर शिक्षक हिंदी डॉ. रविंद्र कुमार ने बताया कि हिंदी माह के अंतर्गत पूरे सितंबर में विभिन्न प्रतियोगिताओं और गतिविधियों का आयोजन किया गया। इनमें निबंध लेखन, काव्य पाठ, प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता आदि शामिल थीं, जिनका उद्देश्य छात्रों में हिंदी भाषा के प्रति रुचि और जागरूकता को बढ़ावा देना था। विद्यालय के प्राथमिक विभाग में हिन्दी माह के समापन दिवस पर कक्षा पाँचवी के विद्यार्थियों ने स्वच्छता का महत्त्व, शिक्षा का महत्त्व तथा जंक फूड बनाम पौष्टिक भोजन पर सारगर्भित एकांकियां प्रस्तुत कीं। विद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या रिचा जैन ने अपने समापन भाषण में हिंदी भाषा की महत्ता पर जोर देते हुए कहा, “हिंदी केवल एक भाषा नहीं है, यह हमारी संस्कृति और पहचान की धरोहर है। हमें इसे सहेज कर रखना चाहिए और इसके प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। समापन समारोह का विशेष आकर्षण शिक्षकों और छात्रों द्वारा एक साथ किया गया समूह काव्य पाठ था, जिसमें उन्होंने हिंदी की समृद्धि और साहित्यिक धरोहर का गुणगान किया।