Ambala news: अंबाला। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 अंबाला में दो दिवसीय स्काउट एवं गाइड द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर एवं गांधी जयंती के उपलक्ष्य में सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस शिविर में विद्यालय के कई स्काउट और गाइड्स ने भाग लिया और अपने नेतृत्व, अनुशासन एवं सेवा भाव को निखारने का महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त किया।

शिविर का उद्घाटन प्रभारी प्राचार्या ऋचा जैन द्वारा किया गया। स्काउट दल के प्रभारी अशोक कुमार ने अपने सम्बोधन में स्काउटिंग और गाइडिंग के मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को न केवल शारीरिक रूप से मजबूत बनाता है, बल्कि उन्हें मानसिक और भावनात्मक रूप से भी विकसित करता है।

उन्होंने बताया कि इस पड़ाव को पार करने वाले विद्यार्थी 6 माह पश्चात तृतीय सोपान शिविर में भाग लेंगे। गाइड दल की प्रभारी विद्या ने जानकारी देते हुए कहा कि शिविर के प्रथम दिवस में स्काउट्स और गाइड्स को शिविर के नियमों, प्रतिज्ञाओं और सिद्धांतों की जानकारी दी गई।

बच्चों ने विभिन्न स्काउटिंग गतिविधियों में भाग लिया यथा प्राथमिक चिकित्सा, गांठ बांधने की कला और प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण शामिल था।  शिविर के द्वितीय दिवस का आरंभ सर्व धर्म प्रार्थना से हुआ तत्पश्चात राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं विद्यालय के स्काउट गाइड दल ने सर्वधर्म प्रार्थना को संपन्न किया।

प्राथमिक विभाग में कपिल देव और रीतू के नेतृत्व में कब और बुलबुल के विद्यार्थियों ने सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया।

द्वितीय सोपान परीक्षण शिविर में विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा ली गई। इसके अलावा, एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्काउट्स और गाइड्स ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए।

समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को प्रभारी प्राचार्या ने शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी स्काउट मास्टर्स, गाइड कैप्टन और शिक्षकों को धन्यवाद दिया और विद्यार्थियों को भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।