Ambala News : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में हिंदी माह का शुभारंभ किया

0
251
Ambala News : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में हिंदी माह का शुभारंभ किया
छात्राएं अपनी प्रस्तुती देते हुए।

Ambala News | अंबाला। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2, अंबाला छावनी में आज हिंदी माह का शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के प्राचार्य हरिन्द्र सिंह लाम्बा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई।

इस मौके पर प्रधानाचार्य ने हिंदी भाषा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा, “हिंदी हमारी मातृभाषा है और यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। हिंदी माह के आयोजन का उद्देश्य समस्त कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के प्रति प्रेम और जागरूकता बढ़ाना है। विद्यालय के हिंदी विभाग के अध्यापक डॉ रविंद्र कुमार द्वारा इस अवसर पर एक विशेष प्रस्तुति दी, जिसमें हिंदी साहित्य और इसके इतिहास पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान हिंदी के महान साहित्यकारों के जीवन और उनके योगदान पर भी चर्चा की गई।

विद्यार्थियों ने भी हिंदी साहित्य पर आधारित कविताएं प्रस्तुत की गई, जिसे विद्यार्थियों तथा शिक्षकों द्वारा खूब सराहा गया। डॉ रविंद्र कुमार ने बताया कि हिन्दी माह कार्यक्रम के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें हिंदी निबंध लेखन, कविता पाठ, भाषण प्रतियोगिता, और वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी ।

तत्पश्चात उप-प्राचार्य मनीष सेमवाल ने सभी विद्यार्थियों को हिंदी माह के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया और हिंदी भाषा के महत्व को समझने और इसे अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।

विद्यालय में हिंदी माह का आयोजन पूरे सितंबर माह तक चलेगा, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यशालाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Ambala News : इनरव्हील क्लब अंबाला ने एसडी कॉलेज में कैंसर अवेयरनेस तथा बैच सेरेमनी का कार्यक्रम आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : एक आशा वेलफेयर सोसायटी ने वृद्ध आश्रम एवम दृष्टिहीन महाविद्यालय में किया खाद्य सामग्री एवं फ्रूट वितरण

यह भी पढ़ें : Ambala News : भगवान परशुराम सेवा समिति ने मासिक हवन यज्ञ किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : भारत के प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक डॉ. (प्रो.) द्वारका प्रसाद को दी श्रद्धांजलि