Ambala News : खिलाड़ी सरबजोत सिंह ने गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब में माथा टेक लिया गुरु का आशीर्वाद

0
128
Ambala News : खिलाड़ी सरबजोत सिंह ने गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब में माथा टेक लिया गुरु का आशीर्वाद
Ambala News : खिलाड़ी सरबजोत सिंह ने गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब में माथा टेक लिया गुरु का आशीर्वाद
  •  केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल ने खिलाडी सरबजोत सिंह को वीडियो कॉन्फ्रैसिंग के माध्यम से दी बधाई
  • हरियाणा सरकार में ओएसडी डॉ. प्रभलीन सिंह ने ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सरबजोत सिंह को किया सम्मानित

Ambala News | अम्बाला | 8वीं पातशाही गुरूद्वारा श्री पंजोखरा साहिब में ऑलम्पिक गेम्स निशानेबाजी में ब्रांज मैडल जीतकर जिला अम्बाला के साथ-साथ देश का नाम रोशन करने वाले सरबजोत सिंह सुपुत्र सरदार जितेन्द्र सिंह निवासी गांव धीन को आज ओएसडी डा0 प्रभलीन सिंह व (वाई.पी.एस.एफ.) यूथ प्रोग्रैसिव सिक्ख फोर्स द्वारा  51 हजार रूपये की राशि देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी हरियाणा के पदाधिकारियों द्वारा भी 1.25 लाख रूपये की राशि का चैक सर्वजीत को देकर प्रोत्साहित किया।

इस मौके पर ओएसडी डा0 प्रभलीन सिंह व खिलाडी सरबजोत सिंह ने गुरूद्वारा श्री पंजोखरा साहिब में माथा टेका। इस अवसर पर गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारियों व अन्य द्वारा खिलाडी सरबजोत के उज्जवल भविष्य के लिए अरदास करवाई गई। गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी पंजोखरा साहिब द्वारा डा0 प्रभलीन सिंह, शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भूपिन्द्र सिंह, धर्मप्रचार कमेटी के चेयरमैन बलजीत सिंह दादुवाल व अन्य को सिरोपा व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर ओएसडी डा0 प्रभलीन सिंह ने कहा कि खिलाडी सरबजोत ने निशानेबाजी में ब्रांज मैडल जीतकर देश के साथ-साथ सिक्ख कौम का नाम रोशन किया है। आज कार्यक्रम के माध्यम से खिलाडी सरबजोत सिंह को 51 हजार रूपये की छोटी सी प्रोत्साहन राशि देकर उसका हौसला बढ़ाने का काम किया गया है ताकि अन्य खिलाडी भी उससे प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ सकें और मैडल जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करें।

उन्होने यह भी कहा कि खिलाडी सर्वजोत सिंह द्वारा पैरिस में आयोजित ऑलम्पिक खेलों में जो प्रदर्शन किया है निसंदेह वह युवा पीढी के लिए एक रोल मॉडल साबित होंगे। हमें ऐसे प्रातिभाशाली खिलाडियों को जीवन में आगे बढने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा भी खिलाडियों के उज्जवल भविष्य के लिए निंरतरता में कार्य किए जा रहे हैं और खिलाडी भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए विजयी पताका लहराकर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होने इस मौके पर यह भी कहा कि शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी हरियाणा भी सिक्ख बच्चों के साथ-साथ अन्य को आगे बढाने के लिए मदद करती रहती है। यंग प्रोग्रैसिव सिक्ख फोर्म द्वारा प्रतिभाशाली खिलाडियों को आगे बढाने के लिए जो कार्य किया जा रहा है वह काफी सराहनीय है।

ओएसडी डा0 प्रभलीन सिंह ने खिलाडी सर्वजोत सिंह की विडियो कॉन्फ्रैसिंग के माध्यम से भारत सरकार में केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल से बात करवाई। श्री मनोहर लाल ने भी खिलाडी सर्वजोत सिंह को जीत की बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होने खिलाडी सर्वजोत सिह के परिवार को भी बधाई दी।

इस मौके पर शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान भूपिन्द्र सिंह, धर्मप्रचार कमेटी के चेयरमैन बलजीत सिंह दादुवाल, गुरूद्वारा प्रबंधक पंजोखरा साहिब हरविन्द्र सिंह, हैड ग्रन्थी बाबा बूटा सिंह, प्रधान सुदर्शन सिंह सहगल, टी.पी. सिंह, भूपिन्द्र सिंह बिन्द्रा, सरदार हरप्रीत सिंह, पीटीसी ग्रुप चेयरमैन डा0 गुरमीत सिंह, सरदार इकबाल सिंह सढाणा, डा0 दर्शनजीत संधु व अन्य गुरूद्वारा कमेटी सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : आमजन की समस्याओं को दूर करने के उदेश्य से समाधान शिविर सरकार की एक बहतरीन पहल- डीसी पार्थ गुप्ता

यह भी पढ़ें : Ambala News : अम्बाला छावनी डोमेस्टिक एयरपोर्ट से जल्द प्रारंभ होगी उड़ान, मुख्य टर्मिनल तैयार : पूर्व गृह मंत्री अनिल विज

यह भी पढ़ें : Ambala News : विधानसभा चुनावों के लिए नवनियुक्त संयोजक संजीव सोनी ने पूर्व मंत्री अनिल विज से आशीर्वाद लिया