Ambala News : एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत जटवाड़ में पौधरोपण

0
170
Ambala News : एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत जटवाड़ में पौधरोपण
पौधारोपण करते हुए।

Ambala News | शहजादपुर। आज के समय में स्वच्छ पर्यावरण के लिए वृक्षों का महत्व सबसे ज्यादा है। वृक्ष शुद्ध हवा,वर्षा,तापमान नियंत्रण और हरियाली के लिए आवश्यक हैं। इस उद्देश्य की सफलता के अंतर्गत  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाई जा रही मुहिम “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जटवाड़ में प्रधानाचार्य नीलम शर्मा के मार्गदर्शन में विद्यालय के छात्र – छात्राओं की माताओं, मिड डे मील वर्करों के द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया।

इन में आम, अमरूद, जामुन, नीम, बरगद व पीपल के अनेक पौधों का पौधारोपण करवाने के बाद सभी सदस्यों के द्वारा इनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी ली गई।  उपस्थित ग्राम सरपंच सोनी व पंचायत के सदस्यों ने ऐसे कार्यक्रम को सार्थक बताया और कहा खाली पड़े स्थानों पर अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए।

जिस गति से देश की जनसंख्या बढ रही है।  शुद्ध वातावरण की कमी हो रही है।मौसम में गर्मी बढ़ने का मुख्य कारण भी वृक्षों की अंधाधुंध कटाई है। भविष्य में ऐसे बुरे प्रभावों से अगर बचना है तो इसमें  पेड़ों की भूमिका सबसे मुख्य है। पौधारोपण जैसे अभियान एक जन आंदोलन की तरह से चलना चाहिए जिससे सारी धरती हरी भरी हो जाए।

यह भी पढ़ें : Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया की हुई बैठक

यह भी पढ़ें : Ambala News : एसए जैन सीनियर मॉडल स्कूल में अलंकरण समारोह आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : आयुष्मान आरोग्य मंदिर बाड़ा में महर्षि सुश्रुत जयंती मनाई

यह भी पढ़ें : Ambala News : जैन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र परिषद का गठन किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : इनरव्हील क्लब अंबाला ने वृद्धाश्रम में व्हीलचेयर ओर वॉकर दान किया

यह भी पढ़ें : Aligarh News : एएमयू में हिंदू, जैन और बौद्ध शोध अध्ययन के लिए केंद्र स्थापित होने चाहिए- प्रो जसीम मोहम्मद

यह भी पढ़ें : Lucknow News : लखनऊ के सिख समाज की एकजुटता से गदगद शिरोमणि अकाली दल के महासचिव, समाज के साथ खड़े होने का दिया आश्वासन

यह भी पढ़ें : Haryana State Level Chess Championship : गुरुग्राम के खिलाड़ियों का रहा हरियाणा शतरंज चैंपियनशिप में दबदबा

यह भी पढ़ें : UP News : कार्बन क्रेडिट के जरिए किसानों की आय बढ़ाएगी योगी सरकार, पहले चरण में वितरित होंगे 202 करोड़