Ambala News : एसडी कॉलेज में पौधरोपण किया

0
185
Ambala News : एसडी कॉलेज में पौधरोपण किया
एसडी कालेज में उपस्थिति।

Ambala News | अंबाला। सनातन धर्म कॉलेज के इनर व्हील क्लब के स्वय सेवकों ने मैनेजमेंट एसोसिएशन के साथ मिलकर शनिवार को  गोबिंद नगर के स्नेह आंचल मॉडल स्कूल के बच्चों के साथ पर्यावरण संरक्षण का मुहिम लेकर पौधा रोपण किया । जिस में अलग-अलग कक्षा के विद्यार्थियों ने सहयोग किया। बच्चों ने अपने हाथों से पौधे लगाए । कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने पेड़ों के बारे में बोहोत कुछ जाना ।

बच्चों ने बताया कि किस प्रकार पेड़ पौधे हमें कितना कुछ देते हैं । कॉलेज की प्रॉफ डॉ नैंसी चोपड़ा ने बच्चों को अपने अपने घर पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया । उन्होंने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस प्रकार पर्यावरण संरक्षण के तेहत कितनी नई मुहिम चलाई है ,जैसे उन्होंने कहा है कि एक पौधा एक मां के नाम ।

ऐसे ही हमें भी मिलकर उनका सहयोग करना चाहिए। प्राचार्य राजेन्द्र सिंह ने सभी विद्यार्थियों को उनके इस कार्य  के लिए प्रोत्साहित किया। जनसंपर्क अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब न्यू जैन उत्कर्ष की मुखिया डॉ  नैंसी चोपड़ा व मैनेजमेंट एसोसिएशन की मुखिया भूपिंदर कौर व क्लब की  अध्यक्ष रम्या शाक्य क्लब की सचिव दिवांशी  ने अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा मांगों की अनदेखी के विरोध में 8 अगस्त को करनाल में प्रदर्शन करेगी