Ambala News : देव समाज कॉलेज फॉर गर्ल्स में किया पौधरोपण

0
109
Ambala News : देव समाज कॉलेज फॉर गर्ल्स में किया पौधरोपण
पौधारोपण करते हुए।

Ambala News | अंबाला। देव समाज कॉलेज फॉर गर्ल्स अंबाला शहर में एन एस एस विभाग द्वारा वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत कॉलेज परिसर में और वन वॉलंटियर,वन प्लांट अभियान के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण करवाया गया ,जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर कर भाग लिया। इस अवसर पर प्राचार्य मुक्ता अरोड़ा ने पर्यावरण संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने हेतु विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और वातावरण के शुद्धिकरण के लिए पौधों का महत्व भी बताया । उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक व्यक्ति एक वृक्ष ही लगाए तो भी हमारा देश हरा-भरा हो जाएगा ।

आजकल जिस तरह से प्रति वर्ष तापमान में वृद्धि हो रही है वो हमारी धरती और पूरी मानव जाति के लिए खतरे की घंटी है यदि हम अभी सचेत हो जाएँ और अपनी वसुंधरा को वृक्षों से सुसज्जित कर दें तो  न केवल हमारे लिए अपितु हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए सर्वश्रेष्ठ उपहार होगा।इस अवसर पर लगभग 100 पौधे लगाए गए ।कार्यक्रम का संयोजन एन एस प्रभारी प्रोफेसर पूनम रानी  द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्टाफ व स्टूडेट्स मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : पुलिस डीएवी स्कूल के नर्सरी विंग में हमारे सहायक पर विषय पर कार्यक्रम आयोजित