Ambala News : पौधों का भंडारा कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

0
164
Ambala News : पौधों का भंडारा कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश
पौधे वितरित करते हुए।

Ambala News | अंबाला। अपने सामाजिक सरोकारों के एक भाग के रूप में पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने अभियान को आगे बढ़ाते हुए श्री शिव-साई सेवक परिवार, अम्बाला शहर एवं श्री सनातन धर्म युवा सभा, अम्बाला छावनी के सौजन्य से 17  जुलाई 2024 को वृक्षारोपण एवं पौधे वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वृक्षारोपण एवं पौधे वितरण का उद्देश्य तापमान को कम करना और वायु प्रदूषण व धूल के प्रभावों को कम करना है।

पेड़ हमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष जीवन प्रदान करता है क्योंकि ये आक्सीजन उत्पादन, सीओ2 उपभोग का स्रोत, और बारिश का स्रोत है। प्रकृति की तरफ से धरती पर मानवता को दिया गया ये सबसे अनमोल उपहार है जिसका हमें आभारी होना चाहिये तथा इसको सम्मान देने के साथ ही मानवता की भलाई के लिये संरक्षित करना चाहिये। समाजसेवी और पर्यावरण प्रेमी संजीव कुमार ने बतया की पर्यावरण की सुरक्षा हमारा कर्तव्य है।

पर्यावरण को हरा भरा रखने की मुहिम के तहत 55 पौधे रोपित कर उनकी देखभाल का संकल्प लिया और 190 नि:शुल्क पौधे वितरित किए गए। जिससे लोगों को भी पेड़ लगाने की प्रेरणा मिलेगी। “एक पेड़, माँ के नाम” अभियान इसमें शामिल होकर लोगों से पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने और साथ ही उनकी देखभाल करने का आह्वान किया। श्री शिव-साई सेवक परिवार, अम्बाला शहर एवं श्री सनातन धर्म युवा सभा के सदस्यों  द्वारा लोगों को अर्जुन, अमरूद, नीम, गुलमोहर, बेलपत्र, चांदनी, आंवला, अनार, गुलाब, अमलतास, गुड़हल, कनेर, चाइना पाम आदि के पौधे वितरित किए गए।

इसके साथ ही लोगों को शपथ दिलाई गई कि वे पौधों की देखभाल करेंगे और पानी के अभाव में सूखने नहीं देंगे। इस अवसर पर मुख्यातिथि दलीप कुमार, नीरज शर्मा, बलराम तिवारी, संदीप वर्मा, विनोद कुमार, मीनू भारद्वाज, शीशपाल, अमन कुमार, संदीप कुमार,  ऋषि पाल, गजेंद्र सिंह, अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में योगेश कुमार व अंकुश शर्मा का विशेष योगदान रहा।

यह भी पढ़ें : Ambala News : भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में लायंस क्लब अंबाला ने फल, बिस्कुट किए वितरित

यह भी पढ़ें : National News : यूपी की तरह उत्तराखंड बीजेपी में भी रार