Ambala News : पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल में पिंक डे मनाया

0
170
Ambala News : पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल में पिंक डे मनाया
बच्चों के साथ प्रिंसिपल।

Ambala News| अंबाला। पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल के नर्सरी विंग में पिंक डे सेलिब्रेट किया गया। इस अवसर पर बच्चे पिंक कलर की ड्रेस पहन कर आए जो कि बहुत सुंदर लग रहे थे। पिंक कलर सौभाग्य का प्रतीक होता है और इसकी शोभा हर रंग से अलग है। पिंक कलर आंतरिक शांति ,करुणा ,पोषण और स्वीकार्यता का प्रतिनिधित्व करता है। पिंक कलर सकारात्मक वातावरण बनाता  है।

इस अवसर पर बच्चों को पिंक कलर के अलग-अलग आॅब्जेक्ट दिखाए गए और उस से संबंधित कविताएं कराई गई।राष्ट्रीय फूल कमल के विषय में बताया गया।इस अवसर पर नर्सरी क्लास के बच्चों ने “छोटे छोटे पतासे” गाने पर डांस किया और जिससे सभी ने बहुत पसंद किया और एलकेजी के बच्चों ने भी  डांस की बहुत सुंदर प्रस्तुति दी। उनके द्वारा प्रस्तुत नृत्य की सभी ने सराहना की और सभी ने उसे इंजॉय किया तो वही यूकेजी के बच्चों ने इंग्लिश सॉन्ग पर बहुत सुंदर प्रस्तुति दी और सबका मन मोह लिया।

बच्चों का जोश और उत्साह देखते ही बनता था। नन्हे नन्हे बच्चों ने स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ विकास कोहली  का अभिनंदन राष्ट्रीय फूल कमल देकर किया। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ विकास कोहली ने बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति की सराहना की और उन्हें हमेशा हंसते मुस्कुराते रहने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर स्टाफ मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें : Ambala News : इंटैक अंबाला ने मैगा नैशनल हैरिटेज क्विज कंडक्ट किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : एसए जैन सीनियर मॉडल स्कूल में सेमिनार आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : एसए जैन विजय वल्लभ पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह आयोजित

यह भी पढ़ें : Pinjore News : पिंजौर के सीताराम मंदिर में 21 जुलाई को लगेगा निशुल्क मेडिकल कैंप, सांसद कार्तिकेय शर्मा करेंगे कैंप का उद्घाटन