Ambala News | अंबाला । उपायुक्त पार्थ गुप्ता के मार्गदर्शन में निरंतर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है जिससे आमजन को अपनी समस्याओं का जल्द समाधान होने से बड़ी राहत है। बता दे कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता के मार्गदर्शन में अंबाला मे जिलास्तर व उपमण्डल स्तर पर समाधान शिविरों को आयोजन किया जा रहा है।
समाधान शिविर प्रत्येक कार्यदिवस से सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित किए जा रहे है जिनमें उच्च अधिकारियों द्वारा लोगो कि समास्याओं को सुना जाता है और साथ ही उन पर कार्रवाई करते हुए सम्बंधित अधिकारियों द्वारा उनका त्वरित समाधान किया जाता है।
इसी कड़ी में बुधवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में समाधान शिविर आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त डा. ब्रहमजीत सिंह ने की। इस दौरान उन्होंने समाधान शिविर में आएं लोगो की समस्याओं को सुना और उन पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उनका समाधान करवाया। इस जिलास्तरीय समाधान शिविर में कुल 4 शिकायतें प्राप्त हुई जिनका एङीसी द्वारा मौके पर ही निपटान कर दिया गया।
उन्होंने सम्बधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर लगाने के मुख्य उदेश्य लोगो की समस्याओं का मौके पर या अविलम्ब समाधान करना है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही या कौताही न बरतें। इस मौके पर एसडीएम दर्शन कुमार, डीएसपी विरेंदर कुमार के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
Ambala News : जीएमएन कॉलेज में 5 दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम के दूसरे सत्र का सफल आयोजन