Ambala News : आदेश अस्पताल में किडनी व मूत्र रोगों को लेकर लोगों को किया जागरूक

0
112
People were made aware about kidney and urinary diseases in Aadesh Hospital
अस्पताल में पहुंचे लोगों से बातचीत करते डा. सौरभ गुप्ता।

(Ambala News ) अंबाला। शुक्रवार को मोहड़ी स्थित आदेश मैडिकल कॉलेज व अस्पताल में आने वाले रोगियों व लोगों को मूत्र रोग से सम्बंधित रोगों और किडनी की सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया। यूरोलॉजिस्ट डा. सौरभ गुप्ता ने बताया कि आदेश अस्प्ताल में यूरोलॉजी के अंतर्गत आने वाले सभी रोगों का उपचार किया जाता है।

लोगों को किडनी के प्रति जागरूक किया

उन्होंने बताया कि इस विभाग के अंतर्गत मूत्र रोग की समस्याओं, प्रोस्टेट, किडनी में पथरी, मूत्र मार्ग में पथरी और सामान्य व कैंसर के आप्रेशन किये जाते हैं। वहीं उन्होंने लोगों को किडनी के प्रति जागरूक किया। डा. सौरभ गुप्ता ने कहा कि किडनी रोग गल्त खान-पान के कारण किडनी रोग का प्रभाव बढ़ता जा रहा है जोकि चिंतनीय विषय है। उन्होंने कहा कि किडनी डेमेज होने के बाद किडनी रोगी का जीवन डायलसिस पर निर्भर हो जाता है और फिर बात ट्रांसप्लांट तक आ पहुंचती है। इसलिए इस जटिल प्रक्रिया से गुजरने से बेहतर है कि किडनी का ध्यान रखा जाए।

लेप्रोस्कोपिक सुविधा आदेश अस्पताल में उपलब्ध

डा. सौरभ गुप्ता ने बताया कि आदेश अस्प्ताल में प्रोस्टेट का आप्रेशन व उपचार लेप्रोस्कोपिक प्रक्रिया से किया जा  रहा है। उन्होंने कहा कि लेप्रोस्कोपिक सुविधा आदेश अस्पताल में उपलब्ध है जोकि बेहद कारगर व लाभप्रद है। उन्होंने कहा कि गुदूद के आप्रेशन व किडनी रोगों के उपचार में लेप्रोस्कोपिक तकनीक बहुत फायदेमंद साबित हो रही है। क्योंकि लेप्रोस्कोपिक ओपन सर्जरी की तुलना में कम दर्द वाली है और  इसमें रोगी को अस्पताल में ज्यादा दिन नहीं रहना पड़ता।

डा. सौरभ गुप्ता ने कहा कि हरियाणा की जनता के लिए सौभाग्य की बात है कि अंतर्राष्ट्रीय मेडिकल संसाधानों व तकनीक और पीजीआई स्तर का उपचार शाहाबाद मोहड़ी स्थित आदेश अस्पताल में दिया जा रहा है।

 

 

ये भी पढ़ें : Ambala News : डीईईओ सुधीर कालड़ा ने चार स्कूलों का किया निरीक्षण