नारायणगढ़। नागरिकों की समस्याओं के त्वरित व प्रभावी समाधान के लिए हरियाणा सरकार की नायाब पहल का लाभ प्रत्येक कार्य दिवस में लोगों को मिल रहा है। बता दें कि सरकार के निदेर्शानुसार आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश में जिला व उपमण्डल स्तर पर समाधान शिविर प्रात: 9 से 11 बजे तक आयोजित किये जा रहे है। इसी कड़ी में नारायणगढ़ में भी उपमण्ड़ल स्तर पर प्रत्येक कार्यदिवस को समाधान शिविर एसडीएम यश जालुका की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है। शिविर में एक-एक समस्या को ध्यान से सुनकर उनका निवारण करने की एसडीएम की कार्यशैली के लोग कायल हुए है और उनका तहे दिल से धन्यवाद कर रहे है। समाधान शिविर में प्रशासन के साथ-साथ पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहते है और आमजन की समस्याओं को सुनकर उनका निवारण किया जाता है। महिला मुनेश बधौली ने कहा कि समाधान शिविर के बारे में उन्हें जानकारी मिली थी जिस पर आज वह अपनी फैमली आईडी में जन्मतिथि ठीक करवाने आई थी, एसडीएम को अपनी समस्या बताई और तुरंत उनकी समस्या का समाधान हो गया। शिविर में गांव पंजलासा के कृष्ण लाल अपनी पीपीपी में आय कम करवाने की समस्या लेकर आये थे, एसडीएम द्वारा पोर्टल चैक कर उसे बताया गया कि उसकी आय फैमली आईडी में कम है और उसका बीपीएल कार्ड बन चुका है। कालाआम्ब से आई कमलेश देवी ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि वह निर्धन है और उसे बीपीएल कार्ड की बेहद आवश्यकता है जिससे कि उसको सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके, उसका कार्य प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश एसडीएम द्वारा सम्बंधित को दिये गये। जनता के लिए समाधान शिविर आयोजित करने की हरियाणा सरकार की इस नई पहल का लाभाथीर्यों ने स्वागत करते हुए सरकार व प्रशासन का धन्यवाद किया। शिविर में हुसैनी के संजीव कुमार, सुखवीन्द्र सिंह वार्ड 12, प्रेमवती बड़ागढ़ ने इंकम वैरिफिकेशन से सम्बंधित अपनी शिकायत रखी। आर्य समाज कलोनी, कालेज रोड नारायणगढ़ के निवासी सतीश कुमार ने नाली न बनी होने व पानी की निकासी समस्या रखी। नन्दूवाली की जीतो देवी ने वृद्धावस्था पैंशन का लाभ दिलवाने तथा खानपुर राजपुतान के रामशरण ने अपनी पुत्री का नाम आधार कार्ड में ठीक करवाने के सम्बंध में समस्या रखी। सभी समस्याओं के समाधान के निर्देश एसडीएम द्वारा सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिये गये। इस अवसर पर डीएसपी मुकेश कुमार, बीडीपीओं आस्था गर्ग, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओं अंकुश सहगल सहित अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…