- फेडरेशन ऑफ सीनियर सिटी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की त्रिमासिक बैठक संपन्न
Ambala News | अंबाला। फेडरेशन ऑफ सीनियर सिटीजन एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की त्रैमासिक बैठक विश्वकर्मा धर्मशाला अम्बाला शहर में प्रधान बलदेव राज आनन्द की अध्यक्षता में हुई। जिसमें उपस्थित सदस्यों ने मुख्यमंत्री श्रीमान नायब सिंह सैनी जी द्वारा एसोसिएशन की एक मांग हेल्थ कैशलेस पॉलिसी को मानने पर सभी उपस्थित पेंशनरों ने हरियाणा सरकार का धन्यवाद किया और इसके साथ ही यह भी अनुरोध किया कि पेंशनरों के हेल्थ कार्ड अभी तक किसी तकनीकी कारण से अभी तक अपलोड नहीं हो पाई है।
इस व्यवस्था को शीघ्र ही दुरुस्त किया जाए। प्रधान बलदेव राज आनंद ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री महोदय से आशा की जाती है कि पेंशनरों की काफी समय से निम्न लंबित मांगों पर भी विशेष रूप से विचार किया जाए। मीटिंग में मांग रखी गई कि रिटायर्ड कर्मचारियों को आयु वर्ष क्रमश: 65, 70, 75 होने पर मूल वेतन में अन्य राज्यों की तरह क्रमश: 5, 10, 15 प्रतिशत की वृद्धि की जाए।
पेंशनर्स को रिटायरमेंट पर उनके मूल वेतन का 50 प्रतिशत पेंशन केंद्र सरकार की तर्ज पर दी जाए। एल.टी.सी. एवं मेडिकल की सुविधा पेंशनर्ज के फैमिली पेंशनरों को भी दी जाए। आज की सभा को एसबीआई के मुख्य प्रबंधक श्री कपूर ने सम्बोधित किया तथा बैंकिंग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी। सभा के दौरान बीडीओ प्रताप सिंह ने भी एसोसिएशन की सदस्यता भी ग्रहण की।
इस सभा में हरियाणा के लगभग 100 पेंशनर्ज मौजूद थे। जिनमें साधु सिंह, सुदर्शन शर्मा, गुलशन कुमार, सुरेन्द्र शर्मा, गुरमेल सिंह, एससी कुमार, शीशपाल, दिलेर सिंह, एस.गुलाटी, वीना रानी, उषा दूबे, जगजीत कौर, कर्म सिंह, शांति देवी, शकुंतला देवी, कमलेश कुमारी, यशपाल, प्रवीन कुमार, हरपाल सिंह, प्रताप सिंह नरेन्द्र निंदी, प्रेमलाल, कैलाश बत्रा, मोहन लाल, कुलवन्त सिंह आदि प्रमुख हैं।
यह भी पढ़ें : Ambala News : भगवान परशुराम सेवा समिति ने किया मासिक हवन
यह भी पढ़ें : Ambala News : शक्ति सेवा सोसायटी ने चलाया पर्यावरण सुरक्षा अभियान
यह भी पढ़ें : Ambala News : विश्व मानव रूहानी केंद्र नवानगर ने चिकित्सा शिविर लगवाए
यह भी पढ़ें : Ambala News : इंसान में ईमानदारी सबसे बड़ा गुण है : चरणजीत सिंह
यह भी पढ़ें : Ambala News : उड़द व मूंग के प्रदर्शन प्लांट लगाने पर 3600 रुपए प्रति एकड़ अनुदान मिलेगा
यह भी पढ़ें : Ambala News : डीसी डॉ. शालीन ने आमजन की सुनी समस्याएं, प्रत्येक समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने के दिए निर्देश
यह भी पढ़ें : Ambala News : पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक करें नामांकन: डीसी डॉ.शालीन
यह भी पढ़ें : Ambala News : 9 जुलाई को यूएचबीवीएन कार्यालय बलदेव नगर में सुनी जाएंगी बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं