Ambala News : शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. तृप्ति अग्रवाल ने Adesh Hospital में संभाला पदभार

0
108
Ambala News : शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. तृप्ति अग्रवाल ने Adesh Hospital में संभाला पदभार
शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डा. तृप्ति अग्रवाल।

Ambala News | अंबाला। शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ गोल्ड मेडलिस्ट डा. तृप्ति अग्रवाल ने मोहड़ी स्थित आदेश मैडिकल कॉलेज (Adesh Hospital) व अस्पताल में पदभार संभाल लिया है। तत्परता व सुदृढ़ता से कार्य कर रहे आदेश के शिशु एवं बाल रोग विभाग की टीम में डा. तृप्ति अग्रवाल के रूप में एक नया अनुभव शामिल हुआ है।

डा. तृप्ति अग्रवाल ने एम.डी. बाल रोग एवं डी.एम. नियोनेटोलॉजी पीजीआई चंडीगढ़ से मुकम्मल की हैं और पीजीआई चंडीगढ़ का सशक्त अनुभव भी है। डा. तृप्ति अग्रवाल ने आब्सरर्वशिॅप कानेडा टोरोंटो से की है।

पत्रकारों से बातचीत में डा. तृप्ति अग्रवाल ने कहा कि आदेश अस्पताल का नवजात शिशु एवं बोल रोग विभाग नवीन व अग्रणी तकनीकी साधनों और विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ हर समय उपलब्ध है और नवजात शिशुओं के सही विकास और स्वास्थ्य की देखभाल के लिए समर्पित है।

उन्होंने कहा कि जन्म के पश्चात नवजात शिशु में होने वाली हर तरह की बीमारियों का उपचार आदेश में किया जाता है। डा. तृप्ति अग्रवाल ने कहा कि कईं बार समय से पहले शिशु के जन्म पर अनेकों परेशानियां शिशु को रहती है जिसमें शिशु का सांस फूलना, रक्त की कमी या रक्त का बदलना आदि शामिल हैं। ऐसे समय में ऐसे शिशुओं को स्पेशल केयर की आवश्यकता रहती है।

लेकिन ऐसी विकट परिस्थिति से निपटने के लिए आदेश में विशेष उपचार व सुविधाएं उपलब्ध हैं ताकि समय से पहले जन्मे शिशु का सही मानसिक व शारीरिक विकास हो सके। इसके अलावा बच्चों का टीकाकरण, फोटो थेरेपी की सुविधा, आईसीयू की सुविधा, पेट फूलना, पीलिया आदि अनेकों बीमारियों का उपचार आदेश में सृदढ़ता के साथ किया जा रहा है।

डा. तृप्ति अग्रवाल ने कहा कि आदेश अस्पताल का शिशु विभाग विभाग जनता को बेहतरीन सुविधाएं देने के लिए तत्पर हैं और लोगों को इसका लाभ लेना चाहिए। उल्लेखनीय है कि डा. तृप्ति अग्रवाल को बेस्ट रिसर्च पेपर के लिए डा.एस.एस. मनचंदा नियोनेटोलॉजी गोल्ड मेडल से भी नवाजा गया है।

यह भी पढ़ें : Ambala News : देव समाज कॉलेज में कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित