Ambala News | अंबाला। एस.ए. जैन (पी.जी.) कॉलेज, अंबाला शहर में वन विभाग, अंबाला के सहयोग से एन.एस.एस.,एन.सी.सी, इको क्लब द्वारा पौधारोपण और पौधावितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभागीय वन अधिकारी पवन शर्मा और कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव हितेश जैन ने शिरकत की। पौधारोपण करते हुए डी.एफ.ओ. पवन शर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण का मूल आधार पेड़ पौधे हैं यदि हम पेड़ पौधों का संरक्षण करेंगे, अत्यधिक मात्रा में पौधे लगाएंगे तो भविष्य में जलवायु परिवर्तन की भयानक समस्या से हम मुक्ति पा सकते हैं।

पौधारोपण के साथ-साथ आवश्यक है समयानुसार पौधे का पालन पोषण करना, जब तक कि वह पेड़ का रूप नहीं ले लेता। पौधारोपण कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधक समिति के सचिव श्री हितेश जैन ने विद्यार्थियों को पौधे वितरित करते हुए कहा कि हमें अपनी नैतिक जिम्मेवारी समझते हुए पौधरोपण के साथ-साथ पौधों का पालन पोषण कर समाज में लोगों को पौधारोपण के लिए प्रेरित करना चाहिए।

कॉलेज प्राचार्या डॉ. आभा बंसल ने पौधारोपण करते हुए कहा कि समय-समय पर कॉलेज में पौधारोपण किया जाता है और जब तक पौधा बड़ा नहीं हो जाता उसकी उचित देखभाल की जाती है उसी परंपरा को आगे बढ़ते हुए एन.एन.एस.,एन.सी.सी., इको क्लब के स्वयंसेवक पौधों का बखूबी पालन पोषण करते हुए पर्यावरण संरक्षण में अपनी अहम भूमिका अदा करेंगे।

इस कार्यक्रम में एन.सी.सी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. बलवान सिंह, एन.एन.एस. कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अतुल शर्मा,एन.एन.एस. कार्यक्रम अधिकारी एवं इको क्लब प्रभारी, डॉ. सुनील कुमार,डॉ. राजेश चौहान,प्रो. मधुबाला, प्रो. मीनाक्षी,डॉ. नवनीत कौर,डॉ. रश्मि धवन और एन.एन.एस.,एन.सी.सी., इको क्लब के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : पुलिस की पाठशाला के माध्यम से विद्यार्थियों व अध्यापकों को किया जागरूक

यह भी पढ़ें : Ambala News : नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों की खैर नहीं : एसपी