Ambala News: अंबाला की सडकों पर 13 नवम्बर से पहले पूरा करना होगा पैच वर्क का कार्य

0
148
Ambala News

Ambala News: अंबाला। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि अम्बाला जिले को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए स्वच्छ अम्बाला थीम के आधार पर एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान 26 अक्तूबर से लेकर 15 नवम्बर तक विशेष तौर पर जारी रहेगा। इस अभियान के तहत गांव और शहर के वार्डों को स्वच्छ बनाने पर विशेष फोकस रखा जाएगा।

इस स्वच्छ अम्बाला थीम के तहत जो ग्राम पंचायत ब्लॉक स्तर पर सबसे ज्यादा प्लास्टिक बेस वेस्ट मैटिरियल एकत्रित करेगी, उस ग्राम पंचायत को विकास के लिए एक लाख रूपए अनुदान राशि दी जाएगी।

इतना ही नहंी जो ग्राम पंचायत ब्लॉक स्तर पर कैपिटा के हिसाब से सबसे ज्यादा वेस्ट मैटिरियल एकत्रित करेगी उसे भी एक लाख रूपए की राशि अनुदान के रूप में दी जायेगी।

उपायुक्त पार्थ गुप्ता शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में शहर को स्वच्छ और अम्बाला जिले को स्वच्छ और सडकों को गड्ढा मुक्त करने के विषय को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

इससे पहले उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सभी एसडीएम, नगर निगम, नगर परिषद, नगरपालिकाओं के अधिकारियों से अम्बाला को स्वच्छ बनाने के बारे में सुझाव और फीडबैक ली।

इसके उपरांत सभी की सहमति से 26 से 15 नवम्बर तक चलने वाले विशेष स्वच्छता अभियान का थीम स्वच्छ अम्बाला रखा गया और इस थीम के तहत अम्बाला के शहर और गांव को स्वच्छ बनाने का खाका तैयार किया गया है।

उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में गांव और शहर के वार्डों में स्वच्छता अभियान शुरू करेंगे और नियमित रूप से फिल्ड में विजिट करके स्वच्छता अभियान का आकंलन करेंगे।

इस अभियान के तहत रूटीन में चल रहे स्वच्छता अभियान को साथ-साथ जारी रखने के अलावा गांव और शहर के वार्डों को प्लास्टिक बेस वेस्ट से भी मुक्ति दिलाने का काम करेंगे।

इस मुहिम में सभी सरपंच, पंच, पार्षद और आम नागरिक को साथ जोडऩा है। सभी के सांझे प्रयासों से अम्बाला स्वच्छ की मुहिम को सफल बनाना है।

इस मौके पर एडीसी अपराजिता, एसीयूटी रवि मीणा, एसडीएम दर्शन कुमार, एसडीएम अश्वनी मलिक, एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, एसडीएम शाश्वत सांगवान, डीडीपीओ दिनेश कुमार आदि अधिकारी उपस्थित थे।

नगर निकाय के वार्ड में स्वच्छता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारी को किया जाएगा सम्मानित

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि नगर निकाय के प्रत्येक वार्ड में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस स्वच्छता अभियान में दो विषयों पर विशेष फोकस रखा जाएगा। इस वार्ड में दरोगा या सैनेटरी इंस्पैक्टर प्लास्टिक बेस वेस्ट मैटिरियल सबसे ज्यादा मात्रा में एकत्रित करेगा और गंदगी वाले डम्पिंग स्थलों को स्वच्छ रखेगा, उस कर्मचारी को नगर निकाय द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस जिले में वार्डवाईज प्रतियोगिता और स्वच्छता का अांकलन 15 नवम्बर तक किया जाएगा, इसलिए सभी अधिकारी और कर्मचारी इस समय अवधि के तहत अम्बाला जिले के सभी वार्डों में स्वच्छता पर विशेष फोकस रखेंगे।

स्कूलों में प्लास्टिक बेस वेस्ट मैटिरियल ज्यादा मात्रा में एकत्रित करने वाले छात्र को भी किया जाएगा सम्मानित
उपायुक्त ने कहा कि अम्बाला को स्वच्छ बनाने की मुहिम के तहत युवा पीढ़ी की भी सहभागिता बहुत जरूरी है, इसलिए इस अभियान के साथ विद्यार्थियों को जोड़ने का संकल्प लिया गया है।

इस जिले के हर स्कूल में स्वच्छता को लेकर विशेष प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस योजना के अनुसार स्कूल में जो विद्यार्थी सबसे ज्यादा प्लास्टिक बेस वेस्ट मैटिरियल एकत्रित करेगा उसको स्कूल प्रशासन की तरफ से सम्मानित किया जाएगा। यह प्रतियोगिता ब्लॉक और जिला स्तर पर भी आयोजित होगी। जो विद्यार्थी ब्लॉक व जिले में सबसे ज्यादा प्लास्टिक बेस वेस्ट मैटिरियल एकत्रित करेगा उसे सम्मानित किया जाएगा।

इन विद्यार्थियों को सम्मान के रूप में एक डिजिटल वाच भी दी जाएगी।

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि लोक निर्माण विभाग, मार्किटिंग बोर्ड, जिला परिषद और नगर निकायों के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए हैं कि 13 नवम्बर तक अम्बाला में सभी विभागों को अपने-अपने अधीनस्थ सडकों के पैच वर्क के कार्य को पूरा करवाना होगा। इस विषय को सभी अधिकारी गंभीरता के साथ लेंगे और निर्धारित समय अवधि के तहत पैच वर्क के कार्य को पूरा करवाना सुनिश्चित करेगे। अगर निर्धारित समय अवधि तक कार्य पूरा नहीं हुआ तो सम्बन्धित विभाग के अधिकारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।