Ambala News : बीडी फ्लोर मिल के पीछे आज तक नहीं हुआ विकास, कांग्रेस आने पर बदलेगी तस्वीर : परविंद्र परी

0
197
Ambala News : बीडी फ्लोर मिल के पीछे आज तक नहीं हुआ विकास, कांग्रेस आने पर बदलेगी तस्वीर : परविंद्र परी
Ambala News : बीडी फ्लोर मिल के पीछे आज तक नहीं हुआ विकास, कांग्रेस आने पर बदलेगी तस्वीर : परविंद्र परी
  • परी ने बीडी फ्लोर मिल के पीछे जनसभा आयोजित कर लोगों को कांग्रेस की नीतियों से करवाया अवगत

Ambala News |अंबाला| कैंट में बीडी फ्लोर मिल के पीछे दर्जनों कॉलोनियां है जो विकास में पिछड़ रखी है। जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, तब से यहां। विकास के नाम पर एक रुपये का विकास नहीं हुआ है। यही कारण है कि ये कालोनियां विकास में आज काफी पीछे रह गई है।

लेकिन प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद यहां विकास की बहार रहेगी। यह बातें हरियाणा चुनाव मेनिफेस्टो कमेटी के सदस्य एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परविंद्र सिंह परी ने बीडी फ्लोर मिल के पीछे स्थित शांति नगर कॉलोनी में बीती बुधवार की रात को आयोजित जनसभा के दौरान कही।

परविंद्र परी ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा द्वारा पूरे प्रदेश में रोजाना पदयात्रा निकाली जा रही है। इसमें रोजाना कई हजार लोग शामिल होते हैं। पदयात्रा के जरिए कुमारी शैलजा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे का संदेश जन- जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है।

परी ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा के कारण महंगाई एवं युवा पीढ़ी बेरोजगारी के कारण परेशान है लेकिन सरकार इसकी और कोई ध्यान नहीं दे रही है। सरकार रोज बड़े-बड़े विज्ञापनों के जरिए अपने खुद के द्वारा शुरू  करवाए हुए काम गिनवाने का प्रयास कर रही है लेकिन इनमें से आज तक भाजपा एक भी काम पूरा नहीं करवा सकी है। भाजपा सरकार में शुरू हुए सारे विकास कार्य बीच में अधूरे लटके पड़े हैं जिसका खामियाजा आम जनता भुगत रही है।

बीडी फ्लोर में आज तक एक नई सड़क नहीं बनी

परविंदर परी ने कहा कि कैंट में बीडी फ्लोर मिल के पीछे दर्जनों कॉलोनियां है लेकिन यहां आज तक 10 सालों में एक भी नहीं सड़क तक नहीं बनी हैं बल्कि कांग्रेस कार्यकाल में जो सड़कें बनी हुई थी, भाजपा ने उन्हें भी तुड़वा दिया है। बारिश के दिनों में यहां टूटी हुई सड़कों से गुजरना तक मुश्किल हो जाता है‌। हालात यह है कि अगर किसी सड़क को नए बनाने का काम शुरू होता है तो 2-4 दिन बाद ही किसी दूसरे विभाग द्वारा उसे तोड़कर वहां पाइप डालने या फिर अन्य कार्य के चलते तोड़ने का काम शुरू हो जाता है।

क्योंकि पिछले 10 सालों से कैंट में केवल सड़कों को तोड़ने और बनाने का ही काम चल रहा है। कैंट में कुछ महीनों पहले ही टाइलों वाली नई सड़कें बनाई गई थी, वहीं अब इन टाइलों वाली सड़कों को तोड़कर वहां तारकोल वाली सड़कें बनाई जा रही है। जनता का पैसा सड़कें बनाने और तोड़ने में ही खराब किया जा रहा है। इस जनसभा कार्यक्रम के दौरान रंजना शर्मा, मनप्रीत कौर, अलका, कीर्ति शर्मा, सतनाम कौर, राकेश कनौजिया, सुरेश, गुरनाम सिंह, संदीप सिंह, ओबीसी सेल के पूर्व महासचिव सतीश कनोजिया, शशि पासी, बहादुर सिंह शंटी, संदीप वशिष्ठ,नवजिंद्र सिंह, विजय कुमार, पंकज शर्मा, सहित अन्य भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ladwa News : सुगनी देवी आर्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित