Ambala News | अंबाला। कैंट विधानसभा में आने वाले गरनाला, बरनाला, धनकौर, टुंडला, टुंडली सहित अन्य कई गांवों के लोग एकत्र होकर हरियाणा चुनाव मैनिफेस्टो कमेटी के सदस्य एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परविंद सिंह परी से मिलने उनके कार्यालय में पहुंचे। इस दौरान इन गांवों के लोगों ने परी को अपना समर्थन देते हुए उन्हें गांवों की मौजूदा समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। परी ने इन लोगों को प्रदेश में कांग्रेस सरकार आते ही इनकी समस्याओं को हल करवाने का आश्वासन दिया।

जब से प्रदेश में भाजपा सरकार आई है, तब से हरियाणा विकास में कई साल पिछड़ गया : परी

परी ने कहा कि वह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद कुमारी सैलजा के समक्ष भी इन गांवों की समस्याओं को रखेंगे। क्योंकि जल्द ही सांसद सैलजा द्वारा प्रदेश में जल्द ही पदयात्रा निकाली जा रही है और यह यात्रा अंबाला में पहुंचने पर उनके समक्ष अंबाला की सारी समस्याओं के बारे में बताया जाएगा।

परी ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा सरकार आई है, तब से हरियाणा विकास में कई साल पिछड़ गया है। महंगाई ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है तो बेरोजगारी में हरियाणा का पूरे देश में पहला स्थान है। भाजपा सरकार लोगों को केवल झूठ बोलकर बरगलाने का काम करती है लेकिन लोकसभा चुनावों में जनता ने इन्हें इनके ही विकास कार्यों का आईना दिखा दिया है।

परी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के कुछ नेता कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी को लेकर सुर्खियों में रहने के कारण बार-बार बेवजह ही टिप्पणी करते है। राहुल गांधी इस बार लोकसभा चुनावों में दो सीटों पर लाखों वोटों के बड़े अंतर से जीते है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस बार वाराणसी में पिछले चुनावों की तुलना में जीत का 5 लाख से महज एक लाख पर पहुंच गया है।

इससे साफ जाहिर है कि जनता ने भी इन्हें नकारना शुरू कर दिया है। परी ने कहा कि इसी साल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में कुमारी सैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी।इस मौके पर विनित भारद्वाज, मनोज शर्मा, महेश् शर्मा, दिप्ती शर्मा, गुरमेल सिंह, सीता राम बरनाला, जसपाल सिंह गरनाला, डा. सतपाल मंडौर, डा. प्रताप मंडौर, शीशपाल मंडौर, नवीन शर्मा, संजय, सुमित टुंडली, राजकुमार, कमल और गोल्डी सहित अन्य मौजिज लोग भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : फारुखा खालसा स्कूल के प्रिंसिपल आज्ञापाल सिंह जी याद में कवितामयी शाम आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : रात में थड़े तोड़ने का आदेश किसने पारित किया : चित्रा सरवारा

यह भी पढ़ें : Babain News :भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने सोनिया सैनी को डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की उपाधि से नवाजा, गांव में खुशी का माहौल

यह भी पढ़ें : Ladwa News : जिला स्तरीय तैराकी टूर्नामेंट में छाए सहारा इंटरनेश्नल स्कूल के छात्र

यह भी पढ़ें : Ladwa News : सीएचसी लाडवा में हो सकेगी लीवर तथा गुर्दे से संबंधित खून की जांच

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीपीपी से जुड़ी समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए – एडीसी

यह भी पढ़ें : Ambala News : हर्बल पार्क में रोटरी कल्ब ने किया पौधरोपण

यह भी पढ़ें : Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने किया पौधारोपण

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : नारायणगढ़ में एसडीएम यश जालुका ने सुनी लोगों की समस्याएं

यह भी पढ़ें : Ambala News : निदेशक डॉ. कुलदीप सैनी ने आजादी की पहली लड़ाई पर आधारित शहीद स्मारक की ली समीक्षा बैठक

यह भी पढ़ें : Ambala News : समाधान शिविर में एसडीएम सतिन्द्र सिवाच ने सुनी लोगों की शिकायतें

यह भी पढ़ें :  Ambala News : समाधान शिविर से आमजन की समस्या का हो रहा है समाधान : डीसी डॉ. शालीन

यह भी पढ़ें : Ambala News : राहगिरी में मुफ्त बांटे जाएंगे पौधे, अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लें आमजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल की एनएसएस शाखा ने पौधरोपण किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : भारतीय विकासी परिषद अंबाला शहर ने 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को किया सम्मानित

यह भी पढ़ें : Ambala News : 12 जुलाई को काले झंडे ओर उल्टे झाडू करके किया जाएगा प्रदर्शन : शंकर पाम्मा

यह भी पढ़ें : Ambala News : हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा ने किया प्रदर्शन