• हरियाणा चुनाव मेनिफेस्टो के सदस्य परविंद्र परी ने एक दर्जन से अधिक युवाओं को पटका पहना कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करवाई

Ambala News | अंबाला | अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा के नेतृत्व में प्रदेश के अंदर रोजाना कांग्रेस का कुनबा बढ़ रहा है। आए दिन अलग-अलग क्षेत्रों में विभिन्न पार्टियों के सदस्य ही नहीं बल्कि आम लोग भी कांग्रेस ज्वाइन कर रहे हैं। यह बातें हरियाणा चुनाव मेनिफेस्टो के सदस्य परविंद्र परी ने कैंट के मच्छी मोहल्ला स्थित कार्यालय में अलग-अलग कॉलोनियों से आए एक दर्जन से अधिक युवाओं को पटका पहनाते हुए कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करवाई।

परविंद्र परी ने कहा कि कुमारी सैलजा द्वारा प्रदेश में पद यात्रा निकाली जा रही है जिसमें हजारों नहीं बल्कि रोजाना लाखों में संख्या में लोगों की भीड़ जुट रही है जिसे देखते हुए भाजपा की सरकार टेंशन में है। क्योंकि भाजपा पहले लोकसभा चुनावों में अपना हाल-बेहाल होते हुए देख चुकी है और अब होने वाले विधानसभा चुनावों में इनका बिल्कुल ही सूपड़ा साफ होने की तैयारी है। क्योंकि अब जनता भी इनके झूठे जुमलों में नहीं फंस रही है।

रोजाना भाजपा सहित अन्य पार्टियों के नेता व कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं। इसी का नतीजा है कि कैंट में भी अलग-अलग पार्टियों से जुड़े यह युवा अब उन्हें छोड़कर कांग्रेस परिवार के साथ जुड़े है। इन युवाओं को विश्वास दिलाया गया है कि इन्हें पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। इस मौके पर परी ने अभिषेक, पुष्कर, दीपक, शुभम, नवीन, दीपक कुमार, कृष्ण, साहिल, करण, मोहित, संजीव, विशाल, शिव, अर्जुन, भीम, राहुल, साहिल और अम्मू सहित अन्य युवाओं को कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करवाई।

बरसात के पानी में बह रहा कैंट में करवाया करोड़ों का विकास

वहीं, बीते रोज हुई बरसात के चलते कैंट की विभिन्न कॉलोनियों व टांगरी नदी रहने वाले लोगों के घरों में पानी घुसने के हालातों का जायजा लेने के लिए परविंद्र परी ने अपने साथियों के साथ निरीक्षण भी किया। परी ने कहा कि कुछ घंटों की बरसात के कारण कैंट में दर्जनों कॉलोनियों में निकासी नहीं होने के कारण पानी जमा हो गया।

भाजपा के नेता कैंट में करोड़ों रुपये से विकास कार्य करवाने के बड़े-बड़े दावे कर रहे थे लेकिन इनके द्वारा करवाए गए कार्य बरसात के पानी में बहते दिख रहे हैं। 48 घंटे बीतने के बाद भी कई कॉलोनियों में से अभी तक पानी नहीं उतर पाया है और भाजपा वाले सोशल मीडिया में पानी निकासी होने के झूठे दावे कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Ambala News : गवर्नमेंट कॉलेज में विद्यार्थियों को नशा मुक्ति शपथ दिलाई