Ambala News : डीएवी कॉलेज अंबाला के छात्रों की राज्य स्तरीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण में भागीदारी

0
175
Ambala News : डीएवी कॉलेज अंबाला के छात्रों की राज्य स्तरीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण में भागीदारी
स्टूडेंट स्टाफ के साथ।

Ambala News | अंबाला। अंबाला के डीएवी कॉलेज के छात्रों ने राज्य स्तरीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर में अपनी बढ़ चढ़कर भागीदारी दिखाई। इस शिविर में कॉलेज के 5 विद्यार्थियों अतिशय चौरसिया, सतीश कुमार, अनीश कुमार, रोहित और विशाल अंतवाल ने भाग लिया ।

यह शिविर इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा 11 से 16 सितंबर , 2024 तक गीता ज्ञान संस्थान , कुरुक्षेत्र में लगाया गया। रोहित कैंप डायरेक्टर रहे। विद्यार्थियों को इंडियन रेडक्रॉस द्वारा भागीदारी प्रमाण पत्र वितरित किए गए और सांत्वना पुरुस्कार महाविद्यालय को दिया गया।

प्राचार्य प्रोफेसर राजीव महाजन ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए भविष्य में आने वाले अवसरों में अपनी भागीदारी को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया । यूथ रेडक्रॉस के काउंसलर प्रोफेसर खुशबू मल्होत्रा और प्रोफेसर शालू गुप्ता के मार्गदर्शन से विद्यार्थियों ने इस शिविर में होने वाली गतिविधियों में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया।

यह भी पढ़ें : Ambala News : कृषि विज्ञान केन्द्र अंबाला द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : गवर्नमेंट कॉलेज में पोस्टर मेकिंग व चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : सोहन लाल डीएवी महाविद्यालय में नैतिक शिक्षा पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन