Ambala News : अंबाला। हिंदी दिवस के अवसर पर पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी, शिलांग द्वारा ‘लेखक मिलन शिविर’ का 18वां संस्करण गोवा में दिनांक 13 सितम्बर से 15 सितम्बर, 2024 को आयोजित किया गया, जिसमें देशभर के 43 साहित्यकारों ने भाग लिया। समारोह में अबाला शहर के साहित्यकार पंकज शर्मा को ”आर्मंड डी’सूजा साहित्यिक यायावर सम्मान’ प्रदान किया गया। पूर्वोत्तर हिन्दी अकादमी एवं डॉ. अकेलाभाइ प्रोग्रेसिव फाउंडेशन के संचालक डॉ. अकेलाभाइ प्रत्येक वर्ष अपने गुरु, कहानी लेखन महाविधालय (संसथान) एवं शुभ तारिका (मासिक हिंदी साहित्यक पत्रिका) के संस्थापक एवं निदेशक डॉ. महाराज कृष्ण जैन (अम्बाला छावनी) की याद में यह कार्यक्रम करवाते हैं। इस अवसर पर डॉ. महाराज कृष्ण जैन जी पर केन्द्रित अंक कृष्णांक-23 का भी विमोचन डॉ. अकेलाभाइ, अध्यक्ष शांति कुमार स्याल, मुख्य अतिथि डॉ. रेखा द्विवेदी, पंकज शर्मा, रेणु शर्मा एवं अन्य गणमान्य साहित्यकारों के कर-कमलों द्वारा किया गया।
हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित इस शिविर में साहित्यकारों और कवियों के बीच संवाद और विचार विमर्श एवं कविता-पाठ किया गया। कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ, जिसमें नृत्य और संगीत प्रस्तुतियाँ शामिल की गयीं। पंकज शर्मा ने भी एक फिल्मी गीत की प्रस्तुति दी। शिविर के दौरान साहित्यिक, सांस्कृतिक और काव्य गतिविधियों द्वारा उपस्थित साहित्यकारों और कवियों के बीच आपसी विचार-विनिमय का एक उत्तम अवसर प्रदान करना एवं हिंदी भाषा की समृद्धि और साहित्यिक योगदान को बढ़ावा देने के लिए विशेष रूप से किया गया है। शिविर में देश-विदेश से आए वरिष्ठ साहित्यकारो में प्रो. मोहम्मद शब्बीर, डॉ. अजय कुलश्रेष्ठ’ अजेय’, अजय सिंह राणा, गीता चौहान, विजयेंद्र, डॉ. रमा स्याल, राजिंदर सिंह दिलदार, कमला सिंह ‘जीनत’, रमण रिद्धि, देवचंद मस्ताना, राकेश सक्सेना, सुनीता सक्सेना इत्यादि शामिल रहे।
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…
(Best Laptops Under 40,000) क्या आप बजट सेगमेंट के लिए लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं?…