Ambala News : भगवान देवात्मा के 174वें जन्मोत्सव पर हुआ पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

0
166
Ambala News : भगवान देवात्मा के 174वें जन्मोत्सव पर हुआ पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
Ambala News : भगवान देवात्मा के 174वें जन्मोत्सव पर हुआ पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

Ambala News | अंबाला। देव समाज कॉलेज, अम्बाला शहर में देव समाज के संस्थापक भगवान देवात्मा जी के 174वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।

विभिन्न कार्यक्रमों की पाँचवीं कड़ी में आज गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष पिंकी बजाज के निर्देशन में भगवान देवात्मा द्वारा रचित पुस्तक ‘देवशास्त्र’ के चतुर्थ अंक में बताए 16 संबंधों के आधार पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में महकप्रीत कौर (बी.ए ककक) ने प्रथम, ने महक शर्मा (बी. कॉम द्वितीय) और हरमनप्रीत कौर (बी. कॉम द्वितीय) ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।

इस अवसर पर भगवान देवात्मा द्वारा रचित देवशास्त्र अनुसार बताए 16 मुख्य संबंधों जैसे – माता-पिता, भाई-बहन, सेवक- स्वामी, स्ववंश, स्वदेश, पशु इत्यादि के बारे में बताते हुए प्राचार्या मुक्ता अरोड़ा ने विद्यार्थियों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी को परम पूजनीय भगवान देवात्मा जी के बताए हुए मार्ग पर चलकर समस्त जगत के साथ संबंधों में सम्मान और परोपकार का भाव रखते हुए अपने जीवन को सार्थक बनाना चाहिए ।कार्यक्रम का संयोजन रीना शर्मा, विभागाध्यक्ष अंग्रेजी विभाग द्वारा किया गया।

Ambala News : केंद्रीय विद्यालय 2 के छात्रों ने 16वें वार्षिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मेले में लिया उत्साहपूर्ण भाग