Ambala News : ओवरलोडिड ट्राली सड़क के बीचों-बीच पलटी लगा जाम, ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंच खुलवाया जाम

0
185
Ambala News

Ambala News : अंबाला। अंबाला शहर अग्रसेन चौक पर सीमेंट ओर बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना पर ट्रैफिक पुलिस और मौके पर पहुंची ओर जाम खुलवाया। मौके पर पहुंचे ट्रैफिक अधिकारी कर्मवारी ने बताया कि मंगलवार सुबह अग्रसेन चौक पर ट्रैक्टर ट्राली में सीमेट ओर बजरी से भरी हुई थी, जिसका बैरिंग टूट गया ओर बीच सड़क में ही ट्राली पलट गई थी, जिसके चलते जाम लग गया। सूचना मिलते ही मौके पर ट्रैफिक पुलिस पहुंची ओर बीच सड़क पलटी ट्राली को जेसीबी की मदद से एक साइड करवाया गया ओर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरस्त करवा दिया गया।कर्मवीर ने बताया कि हादसे में किसी तरह की कोई जानहानि नहीं हुई है। फिलहाल ट्रैक्ट्रर ट्राली चालक के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जा रही है।