Ambala News : आदेश के आर्थो विभाग ने कूल्हे का नया जोड़ लगाकर रोगी को दी राहत

0
277
Ambala News : आदेश के आर्थो विभाग ने कूल्हे का नया जोड़ लगाकर रोगी को दी राहत
आदेश अस्पताल में जानकारी देते डा. ब्रह्मप्रीत सिंह।

Ambala News | अंबाला। मोहड़ी स्थित आदेश अस्पताल व मैडिकल कॉलेज के आर्थो विभाग के अनुभवी चिकित्सक व उनकी टीम ने महिला रोगी के कूल्हे का नया जोड़ लगाकर उसकी टांग की लंबाई को सही किया है । जिससे रोगी को बड़ी राहत मिली है और अब रोगी को चलने में परेशानी नहीं होगी।

यह जानकारी देते हुए आर्थो विभाग के डा. ब्रह्मप्रीत सिंह ने बताया कि अंबाला शहर के मटेड़ी गांव की महिला 36 वर्षीय सोनम पत्नी अरूण चावला जिसकी टांग 20 वर्षों से 2-3 इंच छोटी थी और कूल्हे का जोड़ भी नहीं था। जिस कारण सोनम को टेडा होकर चलना पड़ता था और काम काज करने में परेशानी के साथ दर्द भी रहता था।

डा. ब्रह्मप्रीत सिंह ने बताया कि ऐसी स्थिति में रोगी को ठीक करने के लिए आप्रेशन ही एक मात्र साधन रहता है और इस आप्रेशन को कुछ ही चिकित्सक कर सकते हैं और वह भी उस अस्पताल में जहां आर्थों से सम्बंधित नवीन तकनीक व सुविधाएं उपलब्ध हों। डा. ब्रह्मप्रीत सिंह ने जानकारी दी कि परिजनों से बातचीत के बाद सोनम को आदेश में भर्ती कर  उसका सफल आप्रेशन किया गया।

जिसमें सोनम के कूल्हे का नया जोड़ बनाया गया है और इसकी टांग की लंबाई को भी दुरस्त किया गया है। आप्रेशन के बाद सोनम खुश है और सोनम व उसके परिजनों ने आदेश के आर्थो विभाग का आभार व्यक्त किया है। आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा. एच.एस. गिल और एमडी डा. गुणतास गिल ने आर्थो विभाग के डा. ब्रह्मप्रीत सिंह व उनकी टीम की प्रशंसा की है।

यह भी पढ़ें : Ambala News : एसए जैन मॉडल स्कूल में सड़क सुरक्षा के बारे जागरूक किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : नौवां मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह 20 जुलाई

यह भी पढ़ें : Ambala News : जेसीआई अंबाला की महिला टीम जज्बा ने कौशल विकास कार्यशाला का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में पांच दिवसीय अधिष्ठापन पाठ्यक्रम संपन्न

यह भी पढ़ें : Ambala News : श्री हरमिलाप मिशन का तीन दिवसीय वार्षिक यज्ञोत्सव धूमधाम से संपन्न

यह भी पढ़ें : Ambala News : रिवरसाइड डीएवी में सम्मान समारोह का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : Anant-Radhika wedding : अनंत और राधिका की शादी के संगीत में हॉलीवुड कलाकार जस्टिन बीबर करेंगे परफॉर्म

यह भी पढ़ें : Ambala News : हरियाणा साइकोलॉजिकल एसोसिएशन 7 जुलाई को पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस में करेगा पौधरोपण

यह भी पढ़ें : Ambala News : 21 जुलाई को हिसार में मनाई जाएगी महाराजा दक्ष जयंती : डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा

यह भी पढ़ें : Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने मेडिकल शिविर लगवाया

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : समाधान शिविर में नारायणगढ़ के तहसीलदार अभिषेक पिलानिया ने सुनी लोगों की समस्याएं

यह भी पढ़ें : Ambala News : निश्चित अवधि में आमजन की समस्याओं का हो समाधान: एडीसी अपराजिता

यह भी पढ़ें : Ambala News : अम्बाला जिला में पौधारोपण कार्यक्रम की हुई शुरूआत, डीसी डॉ. शालीन ने आमजन को अधिक से अधिक पौधे लगाने का किया आह्वा