Ambala News : डीएवी कॉलेज में ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित

0
182
Ambala News : डीएवी कॉलेज में ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित
हवनयज्ञ करते हुए।

Ambala News | अंबाला। डीएवी कॉलेज, अंबाला शहर में नए छात्र छात्राओं के लिए शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्यार्थियों को पूरे सेमेस्टर का शेड्यूल समेत अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। प्राचार्य प्रोफेसर राजीव महाजन के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का शुभारंभ हवन यज्ञ के साथ हुआ। सभी प्रध्यापकों ने पुष्प वर्षा से विद्यार्थियों का स्वागत किया और आशीर्वाद दिया।

प्राचार्य प्रोफेसर  राजीव महाजन ने नए विद्यार्थियों को प्रवेश पाने के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने नए छात्रों को  महाविद्यालय की कार्यप्रणाली, व विभिन्न संकायों से परिचित कराते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। वाइस प्रिंसिपल डॉ आर एस परमार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की आवश्यकता और इसके तहत स्कीम ए,बी,सी,डी से अवगत कराया।

कंट्रोलर आफ एग्जामिनेशन डॉ भूपेंद्र सिंह ने स्टूडेंट वेलफेयर स्कीम, स्पोर्ट्स विभाग की उपलब्धियों और परीक्षा प्रणाली के बारे में विस्तार से बताया और आर्थिक रुप से कमजोर और मेधावी छात्रों के लिए  स्कॉलरशिप स्कीम के बारे में जानकारी दी। प्रोफेसर शांत कौशिक ने कैरियर प्लेसमेंट सेल के बारे में बताते हुए जीवन में लक्ष्य निर्धारित करने और जॉब अवसर के विकल्प के बारे में बताया। कैप्टन डॉक्टर विजेंद्र सिंह ने एनसीसी की व्यापक  जानकारी देते हुए एनसीसी के बी व सी सर्टिफिकेट के महत्व पर भी प्रकाश डाला।

लाइब्रेरियन डॉ सुभाष शर्मा ने आईडी कार्ड, लाइब्रेरी में उपलब्ध सुविधाओं जैसे लाहौर का दुर्लभ पुस्तक संग्रह, समाचार पत्र, ई-जनरल, बुक बैंक की सुविधा, स्वयं आॅनलाइन कोर्स के बारे में बताया। डीन कल्चरल अफेयर्स डॉक्टर जसमेर सिंह ने महाविद्यालय की सांस्कृतिक गतिविधियों, टैलेंट शो और जोनल यूथ फेस्टिवल के बारे में बताया। महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका प्रोफेसर शिवानी डावर ने वूमेन सेल की गतिविधियों से अवगत कराया।

मंच संचालन डॉ गरिमा सुमरान ने किया। डॉ गरिमा ने रैड रिबन क्लब के उद्देश्य, एनएसएस का लक्ष्य, मोटो, और गतिविधियों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया। डॉ विनय गोयल ने एबीसी (एकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट्स) आईडी बनाने की प्रक्रिया की जानकारी दी। डॉ अतिमुक्त ने छात्रों को टाइम टेबल के बारे में बताया। कार्यक्रम में डॉ रेखा शर्मा, प्रोफेसर मोनिका, डॉक्टर नरेंद्र कुमार, डॉ मधु गोयल, प्रोफेसर खुशबू, प्रोफेसर मीना व अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : सिख सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया कारगिल विजय दिवस