Ambala News | अंबाला। जीएमएन कॉलेज के सभागार में नए प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए दिशा निर्देश कार्यक्रम के दूसरे दिन का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों को आज कॉलेज की इआरपी और टाइम टेबल के बारे में डॉ सुरजीत सगवाल ने दिशा निर्देश दिए और किसी भी प्रकार की कोर्स की जानकारी अगर उन्हें चाहिए तो उनके बारे में भी उन्होंने विस्तार से बताया ।

इसके बाद आई क्यू ए सी की चेयरपर्सन और कोआॅर्डिनेटर और जूलॉजी विभाग की अध्यक्षा डॉ शिखा जग्गी ने विद्यार्थियों के साथ अपने विचार सांझा किया और 2024 -25 के एकेडमिक कैलेंडर के बारे में विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने बताया कि पूरे सत्र के दौरान किस-किस प्रकार की एक्टिविटीज, कार्यशाला और डिपार्मेंट एक्टिविटीज करवाई जाएंगी , कौन-कौन से एड आन कोर्सेज विद्यार्थी चुन सकते हैं, के बारे में उन्होंने विस्तार से जानकारी दी ।

इसके तुरंत बाद सीआरसी और करियर काउंसलिंग की इंचार्ज डॉ अनुपमा सिहाग ने सभी मेंबर्स से उनका परिचय करवाया और विस्तार से बताया की विद्यार्थी किस तरह से कोर्सेज में भाग लेकर अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स को बेहतर बना सकते हैं और विभिन्न कंपनियों में नौकरियां प्राप्त कर सकते हैं । इसके बाद डॉ दीपक लाइब्रेरियन ने बच्चों को विस्तार से लाइब्रेरी के विभिन्न भागों से परिचित करवाया और विस्तार से बताया कि किस-किस प्रकार की पुस्तक विद्यार्थी वहां पर प्राप्त कर सकते हैं और पढ़ सकते हैं और अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं ।

इसके बाद विद्यार्थियों को लाइब्रेरी , कैंटीन , कंप्यूटर सेंटर , खेल के मैदान , गांधी म्यूजियम और किस प्रकार की उन्हें बेहतर मेडिकल सुविधाएं मिल सकती हैं और कॉलेज के अलग-अलग विभागों में सभी प्राध्यापक गनों से उनका परिचय और विभागों के अध्यक्षों से उनकी बातचीत मैडम उपिंदर कौर ,  बृजेश गुप्ता, डॉ धर्मवीर सैनी ने करवाई। विद्यार्थियों की यह कार्यशाला अति सुचारू रूप से संपन्न हुई । मंच संचालन डॉक्टर अमित ने किया और उपेंद्र कौर की देखरेख में यह कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा ।

यह भी पढ़ें : Ambala News : द एसडी विद्या स्कूल में ‘जल है तो कल है’ पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत