Ambala News : पीकेआर जैन कॉलेज में ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित

0
226
Ambala News : पीकेआर जैन कॉलेज में ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित
श्री पूज्य कांशी राम जी महाराज की समाधि पर माथा टेकते हुए।

Ambala News | अंबाला। पी.के.आर. जैन (पी.जी.)कॉलेज आॅफ एजुकेशन में बी.एड. के नए सत्र (2024-25) के शुभारम्भ पर ओरियेन्टेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम स्टॉफ एवं भावी शिक्षकों ने आचार्य श्री पूज्य कांशी राम जी महाराज की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पवित्र नवकार मंत्र का मंगल गान व जाप कर किया गया।

तत्पश्चात् सरस्वती माता के चरणों में दीप प्रज्जवलन किया गया। गतिविधि प्रभारी डॉ. अमनप्रीत जस्सर ने भावी शिक्षकों को एक पी.पी.टी. के माध्यम से कॉलेज के नियमों व गतिविधियों से अवगत कराया। एसोसिएट प्रो. डॉ. सुपनिंदर कौर ने भी पी.पी.टी. द्वारा पाठ्यक्रम की छात्रों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। छात्रोें को शिक्षण व गैर-शिक्षण स्टॉफ से भी परिचित करवाया गया।

मंच संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर  रेनू चन्द्र द्वारा किया गया। बी.एड. प्रथम वर्ष के छात्रों ने एक-एक कर अपना परिचय दिया और अपनी शैक्षणिक योग्यता तथा रूचियों के बारे में बताया।

पीकेआर जैन गर्ल्ज़ हाई स्कूल प्रबन्धक समिति के प्रधान धर्मपाल जैन, उप-प्रधान संजय जैन, सचिव संजीव जैन, सह-सचिव आशीष जैन, कैशियर पंकज जैन, मैनेजर गौरव जैन, कॉलेज कनवीनर दीपक जैन, सदस्य पुनीत जैन ने अपने संयुक्त वक्तव्य में छात्रों को शिक्षा के इस महान क्षेत्र का चुनाव करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि वे अपने प्रशिक्षण के दौरान अच्छा शिक्षक बनने पर जोर दें और अपने रोजगार के साथ समाज और राष्ट्र के प्रति भी अपने कर्तव्योें को समझें।

प्राचार्या डॉ. मुदिता भटनागर ने भावी-शिक्षकों का स्वागत किया तथा छात्रों को पी.के.आर जैन कॉलेज का चयन करने के लिए बधाई एवं धन्यवाद दिया। उन्होंने उन्हें अच्छे शिक्षक के गुणों के बारे में बताते हुए कहा कि एक शिक्षक को समय की पाबंदी और अनुशासन का हमेशा ध्यान रखना चाहिए और अपनी आंतरिक क्षमताओं का विकास करते हुए सार्थक जीवन की ओर अग्रसर रहना चाहिए।

उन्होंने बताया कि हमारे पूर्व छात्र सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर विभिन्न सरकारी एवं गैैर-सरकारी विद्यालयों तथा अन्य विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। उन्होंने भावी शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें  अपनी आंतरिक क्षमताओं का विकास करते हुए सार्थक जीवन की ओर अग्रसर रहना चाहिए। कार्यक्रम का अंत राष्ट्रीय गान व प्रसाद वितरण से हुआ।

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : शक्ति सेवा सोसायटी को उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए किया सम्मानित