Categories: अंबाला

जीएमएन कॉलेज के सभागार में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

आज समाज डिजिटल, Ambala News:
आज दिनांक 7 जुलाई 2022 को गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज, अंबाला छावनी के प्रांगण में प्राचार्य डॉ राजपाल सिंह की अध्यक्षता और नेतृत्व में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर प्रयास संस्था अंबाला छावनी, रोटरी क्लब, इंडस्ट्रियल एरिया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। यह रक्तदान शिविर आज प्राचार्य डाॅ. राजपाल सिंह के जन्मदिवस पर प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया।

शिविर का शुभारंभ किया

इस शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में एस.डी.एम. अंबाला छावनी डाॅ. बलप्रीत सिंह, आई.ए.एस. के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि जी.एम.एन कॉलेज द्वारा यह पावन कार्य किया जा रहा है ,जिससे लोगों को जीवनदान प्रदान होता है। उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित करते हुए कहा कि आज के भौतिक युग में युवाओं द्वारा किया गया रक्तदान मानवता का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। उन्होंने कहा कि इसमें संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इन कार्यक्रमों से समाज विकसित हो रहा है।

दुर्घटनाएं बढ़ रही है इसके लिए खून की आवश्यकता है

आज दुर्घटनाएं बढ़ रही है इसके लिए खून की आवश्यकता है। खून बनाया नहीं जा सकता केवल दान किया जा सकता है। इसलिए हमें अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए और अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान डॉ गुरदेव सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि डाॅ. बलप्रीत सिंह ने इस कार्यक्रम में शिरकत करके कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई है और खास तौर पर वह रक्त दाताओं का हौसला अफजाई करने के लिए आए हैं।

आपसी सद्भाव और सामाजिक सेवा का जज्बा

इसी श्रंखला में डॉ. राजपाल सिंह ने अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि महाविद्यालय समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करता रहता है क्योंकि इससे विद्यार्थियों में आपसी सद्भाव और सामाजिक सेवा का जज्बा उत्पन्न होता है जो राष्ट्र निर्माण का आधार बनता है। आज का यह दिन इसलिए भी विशेष है कि हमारे मध्य डॉ बलप्रीत सिंह आई.ए.एस अंबाला छावनी उपस्थित हैं, जो हमारे लिए गर्व की बात है। प्राचार्य महोदय ने बताया कि हमेशा से ही सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहने वाली संस्था प्रयास और रोटरी क्लब के सौजन्य से यह आयोजन सफल हो पाया है और इन संस्थाओं के पदाधिकारियों की इस आयोजन में अहम भूमिका रही है।

शिविर में रक्तदाताओं ने भाग लिया

Organized Blood Donation Camp in G.M.N. College

इस अवसर पर डॉ. जोगिंद्र सिंह ने 50 वीं बार रक्तदान किया तथा प्राचार्य महोदय को उनके जन्मदिवस के अवसर पर त्रिवेणी भेंट की, जिसे कॉलेज परिसर में लगाया गया। रक्तदान शिविर के संयोजक डाॅ. कुलदीप यादव ने सभी अतिथियों व रक्तदाताओं का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि इस शिविर में एन.सी.सी, एन.एस.एस, यूथ रैड क्रास, रैड रिबन क्लब का विशेष सहयोग रहा। उन्होंने बताया की इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

इस अवसर पर उपस्थित रहे

इस अवसर पर महाविद्यालय से डॉ. वी.के. जैन, डाॅ. एस.एस. नैन, डाॅ. रचना खन्ना, डाॅ. राकेश कुमार, डाॅ. प्रवेश कुमार, डाॅ. अनीश, डाॅ. धर्मवीर सैनी, डाॅ. अनुपमा सिहाग तथा प्रयास संस्था के प्रधान अशोक कुमार अग्रवाल , चेयरमैन मंजीव गोयल, सेक्रेटरी अशोक वर्मा, कैशियर सुनील गुप्ता, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री राजीव शर्मा, रोटरी क्लब, इंडस्ट्रीयल एरिया से प्रेसिडेंट नीलम शर्मा, सेक्रेटरी एम के जुल्का, कोषाध्यक्ष अनिल सहगल, सिविल हस्पताल से डॉ जोगिंद्र सिंह, पूर्व प्रधान अशोक शर्मा, पूर्व प्रधान डॉ रतन सिंह ढिल्लों, श्रीमती चांद चावला, श्रीमती साधना जुल्का, श्रीमती डोली चोपड़ा, श्री दीक्षित कपूर, श्रीमती अनीता कपूर, बॉबी अग्रवाल, विजय चोपड़ा, सतपाल ग्रोवर, राजकुमार शर्मा, पूर्व प्रधान रचना बंगाली, पूर्व प्रधान वी.के शर्मा, कर्नल आर.डी सिंह उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

Neelima Sargodha

Share
Published by
Neelima Sargodha

Recent Posts

Chandigarh News: सीडीपीओ द्वारा 31 नवजात बेटियां उपहार देकर सम्मानित

Chandigarh News: बाल विकास परियोजना अधिकारी डेराबस्सी ने पहली लोहड़ी के अवसर पर नवजात लड़कियों…

5 hours ago

Chandigarh News: शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए चलाया जा रहा अभियान

Chandigarh News: नगर परिषद की सेनेटरी विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को लोहगढ़ व बलटाना…

5 hours ago

Chandigarh News: कार्यवाही में देरी अथवा लापरवाही की जिम्मेदारी नगर कौंसिल जीरकपुर की होगी: एडीसी (यूडी)

Chandigarh News: शहर में जगह-जगह लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए हुएदेखे जा सकते हैं। जगह-जगह…

5 hours ago

Chandigarh News: नगर परिषद द्वारा 25 लाख की लागत से लगाई जा रही हैं इंटरलॉकिंग टाइल्स

Chandigarh News: भबात क्षेत्र में पड़ती मन्नत इंकलेव 2 में लोगों की मांग पर नगर…

5 hours ago

Chandigarh News: विधायक रंधावा ने विश्रांति एक्सटेंशन में ट्यूबवेल का किया उद्घाटन

Chandigarh News: विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने वार्ड नंबर 17 विश्रांति एक्सटेंशन गाजीपुर रोड के…

5 hours ago

Chandigarh News: दयालु योजना के तहत मृत्यु या दिव्यांग होने पर दी जाती है आर्थिक सहायता : मोनिका गुप्ता

Chandigarh News: उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय…

5 hours ago