Ambala news : अंबाला कैंट अनाज मंडी से लिफ्टिंग के कार्य में तेजी लाने के दिए आदेश

0
9
Ambala breaking news

Ambala news : अंबाला। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने अम्बाला कैंट की अनाज मंडी का निरीक्षण करते हुए नमी को चैक किया और किसानों के साथ-साथ व्यापारियों से इनकी समस्याओ को सुना। यहां पर किसानों ने भुगतान न होने की समस्या रखी। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त  ने सम्बन्धित एंजैसी के अधिकारी को आदेश दिए कि सरकार के मापदंडो के अनुसार व निर्धारित अवधि में किसानों की फसल का भुगतान किया जाए। अगर अधिकारी की लापरवाही के कारण समय पर भुगतान नहीं हो पाया तो सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।

यहां पर एसडीएम सतिन्द्र सिवाच ने मंडी की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उपायुक्त ने किसानों को आश्वासन दिया कि फसल का भुगतान जल्द से जल्द कर दिया जायेगा। इस बाबत अधिकारियों को आदेश दे दिए गये है, इसके साथ ही व्यापारियों को आश्वासन दिया कि लिफ्टिंग के कार्य में तेजी लाई जायेगी। उपायुक्त ने कहा कि अम्बाला कैंट की मंडी में अब तक 2688 किसानों की 18681 मीट्रिक टन धान लेकर छावनी की खरीद कर ली गई है। इसमें से 2688 मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। इस खरीद कार्य के दौरान किसी भी किसान, व्यापारी व मजदूर को परेशानी नहीं आने दी जायेगी। इसके लिए अधिकारियों को सख्त आदेश भी जारी किए गये हैं।