Ambala News : बागवानी फसलों की उत्पादन तकनीक पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

0
232
Ambala News : बागवानी फसलों की उत्पादन तकनीक पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Ambala News | अम्बाला | महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय करनाल के क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र चांदसौली अम्बाला में बागवानी फसलों की उत्पादन तकनीक पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन माननीय कुलपति डॉ. सुरेश मल्होत्रा के कुशल नेतृत्व में आयोजित हुआ। प्रशिक्षण शिविर में 50 से अधिक किसानों ने भाग लिया। किसानों ने एमएचयू के वैज्ञानिकों से बागवानी फसलों से सम्बधित कई प्रश्न पूछे, जिनके बारे में वैज्ञानिकों ने बखूबी जवाब दिए।

कृषि विज्ञान केंद्र एचएयू में कार्यरत डॉ. देवेंद्र चहल ने बागवानी के महत्व व क्षेत्र में होने वाली फलदार फसलों जैसे आडू, आलु बुखारा, नाशपाती आदि की उत्पादन तकनीक पर विस्तार से प्रकाश डाला। उष्ण कटिबंधीय फल केंद्र लाडवा से डॉ. शिवेंद्रु ने केंद्र पर किसानों के लिए की जाने वाली गतिविधियों व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं के बारे में किसानों को अवगत कराया।

उन्होंने आम की खेती की उन्नत तकनीकों को भी किसानों के साथ सांझा किया। डॉ. विनोद कुमार ने इस मौसम में बेल वाली सब्जियों की उत्पादन तकनीकों से किसानों को अवगत कराया। क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र पर कार्यरत डॉ. पवन कुमार ने किसानों को जलवायु परिवर्तन के अनुसार खेती करने की रणनीति बताई।

अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ. सुरेंद्र सिंह ने बागवानी को अपनाकर कृषि में विविधिकरण की आवश्यकता पर बल देते हुए बागवानी फसलों में बारिश के दौरान किसानों को ध्यान रखने वाली बातों से भी अवगत कराया। केंद्र निदेशक कहा कि एमएचयू के विस्तार शिक्षा निदेशक डा. रमेश गोयल के मार्ग दर्शन में प्रशिक्षण शिविर आयोजित करवाया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षण कार्यक्रम में आए सभी आंगन्तकों व प्रतिभागियों का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें : Ambala News : 14 जुलाई को अंबाला शहर में होगी राहगीरी, मुख्यमंत्री नायब सिंह होंगे मुख्य अतिथि

यह भी पढ़ें : Sports News : विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम का स्वदेश लौटने पर भव्य स्वागत

यह भी पढ़ें : Parliament Session 2024 : 18 वीं लोकसभा का पहला सत्र पीएम मोदी बनाम राहुल गांधी रहा

यह भी पढ़ें : Ambala News : अंबाला में तेज बारिश से शहर हुआ जलमग्न, नगर निगम अधिकारियों के सफाई के दावों की खुली पोल

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : आईएमटी खुड़ाना के कार्य की प्रगति को लेकर चंडीगढ से उच्च अधिकारियों की टीम 5 जुलाई को आएगी महेंद्रगढ़

यह भी पढ़ें : Narnaul News : जुलाई माह को डेंगू रोधी माह के रूप में मनाया जा रहा : डॉ. मनीष यादव

यह भी पढ़ें : Narnaul News : बारिश के कारण जलभराव को लेकर अलर्ट रहें अधिकारी : उपायुक्त मोनिका गुप्ता

यह भी पढ़ें :  Narnaul News : नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने काटे स्कूल बसों के चालान

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : लोकगीतों के जरिए बताई हैप्पी कार्ड की खासियत

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : समर एडवेंचर कैम्प के लिए विद्यार्थियों व शिक्षकों का दल मनाली के लिए रवाना

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : नेशनल चैंपियनशिप में महेंद्रगढ़ की दृष्टि सोनी ने जीता स्वर्ण पदक

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : हकेंवि कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार रोटरी इंटरनेशनल के मानद सदस्य मनोनीत

यह भी पढ़ें : Ambala News : जल संरक्षण के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करें आमजन और सभी सरकारी विभाग: एडीसी अपराजिता

यह भी पढ़ें : Ambala News : समाधान शिविर में हो रहे तत्काल समाधान, आमजन कर रहे सीएम का धन्यवाद

यह भी पढ़ें : Ambala News : सीएम नायब सिंह की घोषणा के बाद खुशी से झूम उठे सरपंच

यह भी पढ़ें : Ambala News : परिवहन राज्यमंत्री असीम गोयल ने सुनी आमजन की समस्याएं, मौके पर किया निवारण